कोविड-19 : जम्मू-कश्मीर में 2 मरीजों की मौत, मृतकों का कुल आंकड़ा 23

Kovid-19: 2 patients died in Jammu and Kashmir, total number of dead 23
कोविड-19 : जम्मू-कश्मीर में 2 मरीजों की मौत, मृतकों का कुल आंकड़ा 23
कोविड-19 : जम्मू-कश्मीर में 2 मरीजों की मौत, मृतकों का कुल आंकड़ा 23

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर, 25 मई (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर में कोविड-19 संक्रमण से दो मरीजों की सोमवार को मौत हो गई, जिसके बाद से केंद्र शासित प्रदेश में कोरोनावायरस महामारी से मरने वालों का कुल आंकड़ा बढ़कर 23 पहुंच गया है। जम्मू एवं कश्मीर में कोरोना संक्रमण के कुल 1 हजार 621 मामले सामने आए हैं। वहीं, उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ हुए 809 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

डॉक्टरों ने कहा कि 22 मई को निमोनिया की शिकायत के बाद कुलगाम जिले की एक 65 वर्षीय महिला को श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने कहा, 23 मई को उसकी मौत हो गई और महिला का शव मोर्चरी में रखा गया। कोविड-19 संक्रमण को लेकर जांच रिपोर्ट आज आई है, जिसमें वह पॉजिटिव निकली।

वहीं, अन्य मामले में एक 63 वर्षीय मरीज की जम्मू के एक अस्पताल में मौत हो गई है। जम्मू हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने सोमवार को कहा, कुछ दिन पहले ही मृतक के नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिए गए थे। कल (रविवार) शाम रिपोर्ट आई, जिसमें उसके कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

 

Created On :   25 May 2020 9:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story