- Home
- /
- कोविड- 19: जमीनी स्तर पर इंटर्न...
कोविड- 19: जमीनी स्तर पर इंटर्न ट्रेंड किए, रिश्तेदारों को हैंडल करेंगे

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में रखा जाता है। इस समय कोई उनके संपर्क में नहीं आ सकता है। मेडिकल में कोरोना मरीजों के लिए ट्राॅमा यूनिट को डेडिकेटड कोविड अस्पताल में बदला गया है। अस्पताल में मेडिकल स्टाफ के अलावा और किसी को जाने की अनुमति नहीं है। ऐसे में मरीजों के परिजन उनका हाल जानने के लिए परेशान होते हैं। इस समस्या का हल करने के लिए और इंटर्न डॉक्टर को जमीनी स्तर पर परिजनों को हैंडल करने का अनुभव देने के लिए यह व्यवस्था शुरू की गई है।
दो डेस्क पर दो-दो इंटर्न
इंटर्न डॉक्टर को सभी तरह की स्थिति में मरीजों और उनके परिजनों को संभालने के लिए ट्रेंड किया जाता है। इसमें कई इंटर्न डॉक्टरों को सहायक के रूप में रखा जाता है। महामारी के समय सभी को जमीनी स्तर पर मरीजों के परिजनों से बातचीत कर मरीज की स्थिति सामान्य भाषा में समझाने और उन्हें हैंडल करने का अनुभव देने के लिए यह व्यवस्था शुरू की गई है। इसके लिए अस्पताल में कोविड अस्पताल में एक डेस्क रहेगी। दूसरी डेस्क मेडिकल अस्पताल में रहेगी। इसके लिए हर दिन दो-दो इंटर्न दोनों डेस्क पर होंगे। जिन्हें 2 घंटे सुबह परिजनों से बात कर भर्ती मरीज की जानकारी लेनी होगी। इसके बाद कोविड अस्पताल में दूसरी डेस्क से संपर्क कर उस मरीज की जानकारी देंगे। वहां इंटर्न मौजूद ड्यूटी ऑफिसर या डॉक्टर से जानकारी लेकर इंटर्न को देगा। इंटर्न वह जानकारी मरीज के परिवार वालों को देंगे। इस तरह यह व्यवस्था काम करेगी।
Created On :   9 Dec 2020 1:20 PM IST