नागपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 8 पर 11 कोच में बनेगा कोविड केयर सेंटर

Kovid care center to be built in 11 coaches on platform number 8 of Nagpur railway station
नागपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 8 पर 11 कोच में बनेगा कोविड केयर सेंटर
नागपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 8 पर 11 कोच में बनेगा कोविड केयर सेंटर

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  हाईकोर्ट ने रेलवे कोच में उपलब्धता के अनुसार कोविड केयर सेंटर तैयार करने के आदेश दिए हैं। उसके बाद रेलवे अधिकारी, महानगरपालिका तथा वैद्यकीय अधिकारियों ने संयुक्त निरीक्षण किया। तत्पश्चात ऋचा खरे मंंडल रेल प्रबंधक, मध्य रेलवे ने नागपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 8 पर 11 कोच में कोविड केयर सेंटर बनाने के निर्देश दिए है।

ऑक्सीजन सिलेंडर भी होगा
नागपुर रेलवे बोर्ड के निर्देशों के अनुसार सुविधा उपलब्ध कराने पर मनपा कोविड केयर सेंटर शुरू करेगी। कोविड केयर सेंटर का संचालन स्वयंसेवी संस्था के माध्यम से किया जाएगा। मनपा की ओर से कोविड केयर सेंटर में सेवा देने वाले पैरामेडिकल स्टाफ का वेतन भुगतान किया जाएगा। लक्षण वाले मरीजों को आवश्यकता के अनुसार ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा। रेलवे यात्री, रेलवे कर्मचारी व अन्य नागरिकों को कोविड केयर सेंटर में स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। इन कोच में कूलिंग की व्यवस्था उपलब्ध कराने के संबंध में मनपा के अतिरिक्त आयुक्त राम जोशी ने रेलवे को पत्र दिया है। मध्य रेलवे विभागीय वाणिज्य प्रबंधक विपुल सुस्कार ने रेलवे कोच में कोविड केयर सेंटर यथाशीघ्र शुरू करने की दिशा में कार्रवाई शुरू करने की जानकारी दी है।

Created On :   24 April 2021 8:28 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story