- Home
- /
- काटोल में जल्द बनेगा कोविड केयर...
काटोल में जल्द बनेगा कोविड केयर सेंटर , 1-1 घंटे सेवा देंगे डॉक्टर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। काटोल में कोविड केयर सेंटर खोलिने का निर्णय लिया गया। पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के आह्वान पर शहर के सभी डॉक्टरों ने प्रतिदिन एक घंटा सेवा देने का वादा आश्वासन दिया है। देशमुख ने काटोल के तिरुपति सभागृह लक्ष्मीनगर में कोविड केयर सेंटर खोलने के प्रशासन को निर्देश दिए। काटोल पंचायत समिति में हुई डॉक्टरों की बैठक में उपविभागीय अधिकारी श्रीकांत उंबरकर, उपविभागीय पुलिस अधिकारी नागेश जाधव, पुलिस निरीक्षक महादेवराव आचरेकर, नायब तहसीलदार निलेश कदम, कमलेश कुंबरे तथा शहर के डॉक्टर उपस्थित थे।
प्रशासन करेगा खर्च
कोविड केयर सेंटर पर होने वाला खर्च प्रशासन को निर्वहन करने का देशमुख ने आदेश दिया। आवश्यकता पड़ने पर विधायक निधि से निधि आवंटित करने की घोषणा की। जिस मरीज के घर में अलग से रहने के लिए जगह नहीं है, उसे भी कोविड केयर सेंटर में रखा जाएगा। प्रशासन अपने स्तर पर कोरोना का प्रादुर्भाव रोकने का प्रयास कर रहा है। नागरिकों से भी सहयोग करने की उन्होंने अपील की। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन व रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार से प्रयास किया जाएगा।
Created On :   24 April 2021 2:55 PM IST