- Home
- /
- कोविड जांच ने बढ़ाया लोगों का...
कोविड जांच ने बढ़ाया लोगों का सिरदर्द, एक मरीज की अलग-अलग रिपोर्ट

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोविड संक्रमण के दौर में अब जांच ने लोगों का सिरदर्द और बढ़ा दिया है। एक ही मरीज की रिपोर्ट कहीं निगेटिव तो कहीं पाजिटिव आई है। जिससे फिर अस्पताल व पैथोलॉजी की लापरवाही सामने आ रही है। लोगों को कोविड रिपोर्ट सही नहीं मिल रही है। किसी लैब में रिपोर्ट पॉजिटिव, तो किसी लैब में निगेटिव आने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस तरह की घटना सदर निवासी 54 वर्षीय काइद जौहर के साथ भी हुई। पथरी के आपरेशन के लिए काइद जौहर निजी अस्पताल गए। आपरेशन से पहले कई तरह के टेस्ट कराने के साथ ही कोविड का भी टेस्ट कराने को कहा गया। अस्पताल में टेस्ट करवाया, तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जौहर में किसी तरह के कोई लक्षण नहीं थे। पॉजिटिव आने के बाद डाक्टरों ने आपरेशन टाल दिया और कोविड के इलाज के लिए दवाई दे दी। जौहर ने फिर से निजी लैब से टेस्ट कराया, जिसमें रिपोर्ट निगेटिव आई। इसके बाद फिर से कोई शंका नहीं रहे दोबारा टेस्ट कराया। उसमें भी रिपोर्ट निगेटिव आई। कोई बीमारी नहीं होने के बाद भी 15 से 20 रुपए विविध टेस्ट और दवाई में खर्च में हो गए। जौहर ने बताया कि इस पूरे घटनाक्रम की वजह से परिवार के सभी सदस्य परेशान हुए।
एक महिला की दो अलग-अलग रिपोर्ट रद्द करनी पड़ी यात्रा
कोरोना जांच को लेकर अभी भी लोगों में संदेह बना हुआ है। एक और मामला सामने आया है। एक महिला द्वारा सरकारी और निजी लैब में कराई गई कोरोना की रिपोर्ट अलग-अलग आने से संदेह और बढ़ गया है। रमना मारोति निवासी एक महिला ने 25 फरवरी को नंदनवन के मनपा जांच केंद्र पर अपनी टेस्ट कराई थी। यह रिपोर्ट पॉजिटिव आई। दूसरे दिन महिला को हैदराबाद जाना था। रिपोर्ट पॉजिटिव आने से महिला को अपनी रेलवे की यात्रा रद्द करनी पड़ी। महिला को रिपोर्ट पर संदेह होने से दूसरे दिन एक निजी लैब में जांच कराई। शाम को लैब की रिपोर्ट निगेटिव आई। ऐसे में महिला अब असमंजस में है कि वह किसकी रिपोर्ट पर विश्वास करे। इसके कारण महिला को अपना जरूरी काम टालना पड़ा है।
Created On :   1 March 2021 4:15 PM IST