नागपुर में ‘कोविड टेस्ट आपके द्वार’ अभियान शुरू

Kovid Test Aapke Dwar campaign started in Nagpur
नागपुर में ‘कोविड टेस्ट आपके द्वार’ अभियान शुरू
नागपुर में ‘कोविड टेस्ट आपके द्वार’ अभियान शुरू

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  दुकानदारों को कोविड टेस्ट कराने संबंधी आह्वान के बाद भी अपेक्षित प्रतिसाद नहीं मिलने पर सतरंजीपुरा जोन में ‘कोविड टेस्ट आपके द्वार’ अभियान शुरू किया गया है। अभियान के तहत, स्वास्थ्य विभाग की टीम दुकानों में पहुंची। वहां मौजूद सभी के स्वैब लेकर जांच के लिए लैबोरेटरी भेजे गए। नेहरू पुतला चौक से मस्कासाथ चौक तक सड़क के दोनों किनारे वाले दुकानदारों के कोविड टेस्ट किए गए।

बिना मास्क घूमनेवालों की भी जांच : कई लापरवाह बिना मास्क लगाए बाजार व रास्ते पर घूमते हैं। उनकी भी उसी जगह जांच की गई। दिनभर में 217 लोगों की जांच हुई। इनकी रिपोर्ट आने पर फोन द्वारा सूचना दी जाएगी। रिपोर्ट की कॉपी के लिए लालगंज चौक स्थित अस्पताल से संपर्क किया जा सकता है। जोन सहायक आयुक्त विजय हुमणे ने यह आह्वान किया है। जोनल वैद्यकीय अधिकारी डॉ. मीनाक्षी माने के मार्गदर्शन में सचिन मेश्राम, राकेश सहारे, विजय रामटेके, अमित पाटील, विप्लव धवने, नरेंद्र जांभुलकर, नकीब खान, रमेश तांबे आदि ने सहयोग किया।
 

Created On :   19 May 2021 4:19 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story