मिशन मोड पर करें कोविड टीकाकरण : डॉ. कुमार

Kovid vaccination on mission mode: Dr. Kumar
मिशन मोड पर करें कोविड टीकाकरण : डॉ. कुमार
मिशन मोड पर करें कोविड टीकाकरण : डॉ. कुमार

डिजिटल डेस्क,नागपुर।  विभागीय आयुक्त डॉ. संजीव कुमार ने कहा है कि कोविड टीके से कोई भी वंचित न रहे, यह ध्यान में रखकर कोविड टीकाकरण मुहिम मिशन मोड पर चलाया जाए।  60 साल से ज्यादा  व 45 आयु वर्ग के जो रोगों से पीड़ित हैं, ऐसे लोगों को कोवैक्सीन व कोविशील्ड टीका दिया जा रहा है। टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण करने के बाद विभागीय आयुक्त बोल रहे थे। 

उन्होंने जिले के बुटीबोरी,  गुमगांव आयुर्वेदिक अस्पताल, वाड़ी, कोराड़ी में कोविड टीकाकरण केंद्र का दौरा कर वैक्सीनेशन मुहिम  का जायजा लिया। दौरे में जिलाधीश रवींद्र ठाकरे, मुख्य कार्यकारी अधिकारी योगेश कुंभेजकर, जिला शल्य चिकित्सक डॉ. देवेंद्र पातुरकर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दीपक सेलोकरआदि  उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि संक्रमितों की संख्या रोकने के लिए मास्क, सैनिटायजर व सोशल डिस्टेंसिंग रखना जरूरी है। जिले में 125 कोविड टीकाकरण केंद्र हैं आैर   3.50 लाख लोगों का अप्रैल तक टीकाकरण का लक्ष्य है। अभी तक 1 लाख 41 हजार 878 यानी 33 फीसदी टीकाकरण हुआ है।  

अभी तक वैक्सीनेशन
भिवापुर    - 6359
हिंगणा    - 21185
कलमेश्वर    - 9298
कामठी    - 12345
काटोल    - 11321 
कुही    - 6829
मौदा    - 7496
नागपुर    - 12558
नरखेड    - 8652
पारशिवनी    - 8495
रामटेक    - 9139
सावनेर    - 15540
उमरेड    - 12661 
 

Created On :   30 March 2021 3:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story