- Home
- /
- केन्द्र की सौगात : छिंदवाड़ा में...
केन्द्र की सौगात : छिंदवाड़ा में खुलेगा नया कृषि विज्ञान केन्द्र

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा । केन्द्र सरकार ने छिंदवाड़ा में एक नया कृषि विज्ञान केन्द्र खोलने की स्वीकृति प्रदान की है। जिससे अब जिले में जल्द ही कृषि विज्ञान केन्द्र की नई शाखा अस्तित्व में आएगी। जिले के आदिवासी बाहुल्य ब्लाक पांढुर्णा और तामिया में से किसी एक स्थान पर यह केन्द्र संचालित होगा। जिसकी जिला मुख्यालय से लगभग 100 किमी दूरी रहेगी। इन विकास खंडों की दो-दो जगहों को चिन्हित कर मंजूरी के लिए शासन को प्रस्तावित किया गया है।
प्रदेश के तीन जिलों सागर, धार और छिंदवाड़ा में एक-एक नए कृषि विज्ञान केन्द्र की स्वीकृति मिली है। ये ऐसे जिले बन जाएंगे, जहां दो-दो कृषि विज्ञान केन्द्र संचालित होंगे। नए केविके के लिए 50 एकड़ से अधिक जमीन की आवश्यकता होगी। जिसके लिए पांढुर्णा ब्लाक के गांव कलमगांव और हिवरा सिनेटवार, तामिया ब्लाक के गांव देलाखारी और कुआंबादला-सांगाखेड़ा की जगह चिन्हित हुई है। कलमगांव में 57 एकड़, हिवरा सेनाडवार में 100 एकड़, कुआंबादला- सांगाखेड़ा में 80 एकड़ और देलाखारी में 110 एकड़ सरकारी जमीन है। दिल्ली अनुसंधाान केन्द्र की अनुमति के बाद जवाहर कृषि अनुसंधान केन्द्र जबलपुर के मार्गदर्शन में कृषि विज्ञान केन्द्र चंदनगांव द्वारा यहां स्ट्रक्चर कार्य पूर्ण करवाया जाएगा। सब कुछ ठीक रहा तो आगामी 2-3 साल में नया कृषि विज्ञान केन्द्र अस्तित्व में आ जाएगा। जिसके 22 रिक्त पदों में 1 वरिष्ठ वैज्ञानिक, 6 वैज्ञानिक, 4 कार्यक्रम प्रभारी और शेष सहयोगी स्टाफ की नियुक्तियां होगी। पांढुर्णा या तामिया में यह केन्द्र कहां खुलेगा इस बात को लेकर स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है लिहाजा दोनों विकास खंड के दो-दो क्षेत्र चिन्हित कर प्रस्ताव शासन को भेज दिए गए हैं ।
इनका कहना है
केविके की नई शाखा आदिवासी बाहुल्य ब्लाक में खोलने दो ब्लाकों के चार क्षेत्रों को चिन्हित कर शासन को भेज दिया है। जिसकी स्वीकृति के बाद आधारभूत संरचना तैयार करने का काम प्रारंभ हो जाएगा।
डॉ. सुरेन्द्र पन्नासे, प्रभारी, कृषि विज्ञान केन्द्र चंदनगांव
Created On :   21 Feb 2018 7:22 PM IST