कृषि सेवक एग्जाम में हंगामा, 100 से अधिक परीक्षा देने से वंचित

कृषि सेवक एग्जाम में हंगामा, 100 से अधिक परीक्षा देने से वंचित

डिजिटल डेस्क, नागपुर। प्रदेश के कृषि विभाग द्वारा अपने यहां 1414 कृषि सेवक पदों के लिए रविवार को नागपुर समेत प्रदेश के विविध शहरों में परीक्षा आयोजित की गई थी। नियमों की अतिरिक्त सख्ती के कारण 100 से अधिक परीक्षार्थियों के वंचित रहने का दावा किया जा रहा है। रविवार को यह परीक्षा शहर के माधव नगरी स्थित जीएच रायसोनी स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट में भी आयोजित की गई थी। यहां परीक्षा देने बड़ी संख्या में परीक्षार्थी नागपुर, भंडारा, यवतमाल, वर्धा व अन्य आसपास के क्षेत्र से पहुंचे थे। परीक्षार्थियों का आरोप है कि वे इंटरनेट से डाउनलोड किए गए आधार कार्ड की प्रति और वोटर आईडी समेत अन्य दस्तावेज लेकर परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने पहुंचे थे, लेकिन परीक्षकों ने उन्हें ओरिजलन आधार कार्ड के बगैर परीक्षा में न बैठने देने का फरमान सुनाया। परीक्षकों के सख्त रवैये के चलते परीक्षार्थियों को एग्जाम से वंचित रहने की नौबत आन पड़ी।परीक्षार्थियों में भारी आक्रोश निर्माण हो गया।

आखिरकार पुलिस पहुंची  
एग्जाम से वंचित परीक्षार्थियो ने भास्कर से बातचीत में आरोप लगाया कि उनके द्वारा प्रस्तुत वोटर आईडी कार्ड को भी केंद्र पर वैध मानने से इनकार कर दिया। ऐसे में 100 से अधिक परीक्षार्थियों को परीक्षा से वंचित रहना पड़ा। परीक्षार्थियों ने केंद्र प्रमुख को समझाने के भरसक प्रयास किए लेकिन बात नहीं बनी। इसी कारण परीक्षा केंद्र पर हंगामे की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को काबू किया। लेकिन अंतत: परीक्षार्थियों को परीक्षा से वंचित रहना पड़ा। यवतमाल से आए एक दंपत्ति के अनुसार वे अपने छोटे बच्चे को साथ लेकर लंबी यात्रा कर नागपुर पहुंचे थे, लेकिन उन्हें परीक्षा से वंचित रहना पड़ा। वहीं ऐसे अन्य और भी परीक्षार्थी थे। केंद्र पर शिकायत सुनने वाला कोई नहीं था। पुलिस ने परीक्षार्थियों को मामले की ऑनलाइन शिकायत कृषि विभाग को करने की बात कह कर मामले को शांत किया। 
 

Created On :   25 Feb 2019 10:24 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story