कुर्हा पुलिस ने मार्डी व दिवानखेड़ शराब अड्‌डे पर मारे छापे

Kurha police raided Mardi and Diwankhed liquor stores
कुर्हा पुलिस ने मार्डी व दिवानखेड़ शराब अड्‌डे पर मारे छापे
अमरावती कुर्हा पुलिस ने मार्डी व दिवानखेड़ शराब अड्‌डे पर मारे छापे

डिजिटल डेस्क, कुर्हा (अमरावती)। कुर्हा थाना क्षेत्र में आनेवाले मार्डी व दिवानखेड ग्राम में सोमवार को पुलिस के दल ने हाथभट्‌ठी शराब अड्डों पर छापा मारकर 45 हजार रुपए का माल नष्ट किया और पांच लोगों पर कार्रवाई की। मार्डी और दिवानखेड़ में हाथभट््ठी की शराब के अड्‌डे चलते रहने की शिकायतें मिलने तथा गणेशोत्सव के दौरान अवैध व्यवसाय पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल व अपर पुलिस अधीक्षक शशिकांत सातव के निर्देश पर चांदुर रेलवे उपविभाग के पुलिस अधिकारी जीतेंद्र जाधव के मार्गदर्शन मंे कुर्हा के थानेदर संदीप बिरांजे के नेतृत्व में पुलिस के दल ने मार्डी व दिवानखेड के शराब अड्डों पर छापा मारकर पांच लोगों पर कार्रवाई करते हुए 45 हजार रुपए की शराब और सड़ा हुआ माेहा व अन्य सामग्री नष्ट कर दी। आरोपियों के खिलाफ महाराष्ट्र शराब बंदी कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। 
 

Created On :   7 Sept 2022 3:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story