ट्रेन में प्रसव पीड़ा, नागपुर के मेयो हास्पिटल में जन्मा शिशु

Labor pain in train, baby born in Mayo Hospital, Nagpur
ट्रेन में प्रसव पीड़ा, नागपुर के मेयो हास्पिटल में जन्मा शिशु
ट्रेन में प्रसव पीड़ा, नागपुर के मेयो हास्पिटल में जन्मा शिशु

डिजिटल  डेस्क, नागपुर। ट्रेन से सफर कर रही एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा के बाद आपात स्थिति में नागपुर रेलवे स्टेशन पर उतारकर मेयो अस्पताल भेजा गया, जहां उसने एक स्वस्थ शिशु को जन्म दिया।  कोल्हापुर-धनबाद एक्सप्रेस में पति के साथ सफर कर रही मधु रावत को अचानक प्रसव पीड़ा का सामना करना पड़ा। पति रामसुंदर रावत ने पत्नी प्रसूता होने की जानकारी ट्रेन में मौजृूद टीटीई को दी।  

सूचना मिलते ही पहुंची रेलवे डाक्टरों की टीम
टीटीई ने नागपुर के उपस्टेशन प्रबंधक को इसकी जानकारी दी तथा चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। उपस्टेशन प्रबंधक डी.के. सिंह ने रेलवे अस्पताल के डॉक्टर ऋषिकेश से संपर्क कर उन्हें तत्काल रेलवे स्टेशन पर बुलाया और ट्रेन नागपुर स्टेशन पर पहुंचते ही प्लेटफार्म क्र.-1 पर रेलवे चिकित्सा दल ने मधु को तत्काल स्ट्रेचर के माध्यम से कोच से बाहर लाया और प्राथामिक जांच के बाद उसे मेयो अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह दी। मधु को एम्बुलेंस से मेयो अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसने एक स्वस्थ शिशु को जन्म दिया। जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। रावत दंपति ने डॉक्टर व सभी रेल कर्मियों का आभार प्रकट किया।

Created On :   21 Jun 2021 7:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story