नागपुर में एंफोटेरिसिन इंजेक्शन की भारी कमी, मरीज के परिजनों से अस्पताल मांग रहे इंजेक्शन

Lack of amphotericin injection in Nagpur, hospital seeking injections from patient relatives
नागपुर में एंफोटेरिसिन इंजेक्शन की भारी कमी, मरीज के परिजनों से अस्पताल मांग रहे इंजेक्शन
नागपुर में एंफोटेरिसिन इंजेक्शन की भारी कमी, मरीज के परिजनों से अस्पताल मांग रहे इंजेक्शन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिले में म्यूकर माइकोसिस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है और इसके इलाज के लिए जरूरी इंजेक्शन बाजार में पूरी तरह खत्म है। उपलब्धता के लिए जिलाधिकारी की ओर से रोजाना अस्पतालों के मरीजों की सूची के अनुसार इंजेक्शन पहुंचाए जा रहे हैं। इसके बावजूद अस्पतालों में मरीज के परिजनों को इंजेक्शन बाहर से खरीदने के लिए कहा जा रहा है।

ऐसी है व्यवस्था 
इस इंजेक्शन की उपलब्धता के लिए जिलाधिकारी ने एक समिति बनाई है। रोजाना अस्पतालों में भर्ती मरीजों की सूची अस्पताल वाले भेजते हैं। उस सूची की जांच यह समिति करती है। इसके बाद उन अस्पतालों में जरूरत के अनुसार इंजेक्शन भेजे जा रहे हैं। 

परेशान कर रहे अस्पताल 
मरीज का नाम नहीं बताने की शर्त पर परिजन मंगेश ने बताया-एक निजी अस्पताल में मरीज को लेकर गए तो उन्होंने भर्ती करने से साफ मना कर दिया और कहा कि इंजेक्शन नहीं है, आएगा तो आपको बताएंगे। इसके बाद अस्पताल ने फिर से फोन कर बताया कि हमारे पास इंजेक्शन आ गए हैं। मरीज को ले आइए। मरीज को लेकर गए तो कहा कि इंजेक्शन को लेकर हमारी कोई गारंटी नहीं है, आपको व्यवस्था करनी होगी। 
 

Created On :   26 May 2021 10:02 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story