- Home
- /
- मनपा केंद्रों पर टीके की कमी, ...
मनपा केंद्रों पर टीके की कमी, तीसरे दिन की लड़खड़ाई व्यवस्था

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोविशील्ड वैक्सीन की पर्याप्त उपलब्धता नहीं रहने के कारण शुक्रवार 25 जून को मनपा के सभी वैक्सीनेशन सेंटर बंद रहेंगे। 3 शासकीय सेंटर डागा अस्पताल, मेयो अस्पताल तथा एम्स में वैक्सीनेशन चालू रहेगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने वालों को वैक्सीन लगाई जाएगी।
कोवैक्सीन 3 सेंटर पर लगाई जाएगी : 45 प्लस आयुवर्ग को मेडिकल कॉलेज, बैरिस्टर राजाभाऊ खोब्रागड़े सभागृह, सिद्धार्थ नगर आशी नगर जोन तथा स्व. प्रभाकर दटके मनपा महल रोग निदान केंद्र में कोवैक्सीन का वैक्सीनेशन चालू रहेगा।
दो सेंटर पर 18 प्लस को दूसरा डोज : 18 से 44 आयुवर्ग के नागरिक जिन्होंने कोवैक्सीन का पहला डोज लिया है, उन्हें मेडिकल कॉलेज तथा स्व. प्रभाकर दटके मनपा महल रोग निदान केंद्र में दूसरा डोज दिया जाएगा। वैक्सीन लगाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है।
Created On :   25 Jun 2021 11:51 AM IST