- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Lady gambling culture started in nagpur, women playing gambling
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर में तेजी से बढ़ रहा लेडी गैम्बलिंग कल्चर ,किटी पार्टी की आड़ में महिलाएं खेल रही जुआ

डिजिटल डेस्क,नागपुर। किटी पार्टी की आड़ में महिलाओं का जुआ अड्डा चलने लगा है। इन अड्डाें से क्रिकेट बुकी व प्रापर्टी डीलर भी जुड़े रहते हैं। नागपुर में तेजी से लेडी गैम्बलिंग कल्चर बढ़ने लगा है। कई बड़े होटलों के अलावा रेस्टारेंट्स में खास आयोजन होने लगा है। विशेषकर वीकेंड अर्थात् शनिवार या रविवार को जुआ पार्टी के लिए टाइम फिक्स रहता है। जरीपटका में महिलाओं के जुआ अड्डा पर छापामार कार्रवाई में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं।
जुआ खेलते हुए पकड़ाई महिलाएं
जरीपटका पुलिस ने दयानंद पार्क के पास मोहन उर्फ कालू वाधवानी के अड्डे से महिलाओं को जुआ खेलते हुए पकड़ा है। आरोपियों में कालू की पत्नी रेणु साधवानी, मीना हिरानी, सीमा गिदवानी उर्फ चेलानी, ज्योति हरजानी शामिल हैं। उनके पास से ताश के पत्ते व 3660 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। इससे पहले 2015 व 2018 में भी बड़ी छापामार कार्रवाई हुई है। पुलिस के अनुसार जरीपटका के अलावा मानकापुर, सदर, मंगलवारी, गुरुनानकपुरा के अलावा खामला, वर्धमाननगर, देशपांडे ले आऊट में महिलाओं के अधिकांश जुआ अड्डे हैं। इन अड्डों की खासियत है कि महीने पखवाड़े में अड्डे बदल दिए जाते हैं। किटी पार्टी के नाम पर बकायदा वाट्सएप ग्रुप तैयार किया जाता है। पहले ही सूचना दे दी जाती है कि इस बार खेलने के लिए कौन - कौन आने वाले हैं।
हर बार बदल जाते हैं अड्डे
खेल की शुरुआत रमी से होती है। बाद में सीधे 3 पत्ती का गेम शुरु हो जाता है। पुरुषों के जुआ अड्डों की तरह महिलाओं के इन अड्डों पर भी मनोरंजन के अलावा मौजमस्ती की सारी सुविधाएं उपलब्ध रहती है। महंगी शराब के अलावा इम्पोरर्टेड सिगरेट का दौर चलते रहता है। जुआ में हार जाने पर कर्ज की सुविधा भी उपलब्ध रहती है। कर्ज की वसूली के लिए ज्वेलरी से लेकर कार तक गिरवी रख ली जाती है। यह कर्ज 10 प्रतिशत से अधिक ब्याज का रहता है। पिछले कुछ दिनाें से नागपुर में रायपुर, जबलपुर व अमरावती से भी महिलाएं जुआ खेलने आने लगी है। लिहाजा शहर में ऐसे रेस्टारेंट खुल आए हैं जहां सामने तो केवल वेज नानवेज की थालियां सजी रहती है। लेकिन लान व स्पेशल काटेज के नाम पर 5 से 10 सीटर बैठक व्यवस्था रहती है। देर रात तक चलते इन जुआ अड्डों को अक्सर नजर अंदाज कर दिया जाता है।
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: हत्या का आरोपी दबोचा गया, शराब और जुआ के चलते कर दी थी युवक की हत्या
दैनिक भास्कर हिंदी: जुआ अड्डों पर पुलिस का छापा, 20 जुआरी गिरफ्तार, 16 हजार 400 रुपए जब्त
दैनिक भास्कर हिंदी: जुआ फड़ चलवाने वाला TI निलंबित, 15 लाख की लूट के बाद खुला मामला
दैनिक भास्कर हिंदी: रिसॉर्ट में जुआ खेलते 64 गिरफ्तार, पालघर पुलिस की कार्रवाई
दैनिक भास्कर हिंदी: सट्टा-जुआ के विरुद्ध पुलिस की झूठी कार्रवाई, बड़े सटोरियों को संरक्षण