- Home
- /
- लखनवाड़ा और छिंदवाड़ा पुलिस ने...
लखनवाड़ा और छिंदवाड़ा पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़े गौवंश से भरे ट्रक-आरोपी फरार

डिजिटल डेस्क सौंसर/छिंदवाड़ा। लखनवाड़ा और छिंदवाड़ा पुलिस ने अलसुबह घेराबंदी कर गौवंश से भरे दो ट्रकों को लोधीखेड़ा के समीप पकड़ा। दोनों ट्रकों के चालक गाडिय़ां छोड़कर भाग निकले। पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने ट्रक मालिक और चालकों का पता लगाने टीम को निर्देश दिए है। बताया जा रहा है कि लखनवाड़ा थाना प्रभारी एसआई देवकरण डेहरिया रात गश्त पर थे। इस दौरान तेज रफ्तार दो ट्रक छिंदवाड़ा की ओर जाते दिखाई दिए। जिसे उन्होंने रोकने का प्रयास किया। पुलिस की गाड़ी का सायरन सुनकर दोनों ट्रकों ने रफ्तार बढ़ा दी। लखनवाड़ा प्रभारी ने छिंदवाड़ा पुलिस कंट्रोल रूम में इसकी सूचना दी। सूचना के बाद लखनवाड़ा पुलिस और चौरई से डायल-100 ने ट्रकों का पीछा किया। दोनों ट्रकों को घेराबंदी कर लोधीखेड़ा के उटेकाटा के समीप पकड़ा गया। अंधेरे का फायदा उठाकर दोनों ट्रकों के चालक फरार हो गए। इन दोनों गाडिय़ों में ठूंस-ठूंसकर 40 गौवंश भरे हुए थे। मवेशियों को मुक्त कराया गया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ गौवंश अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
बाइक सवार कर रहे थे फॉलो-
मवेशियों से भरे ट्रकों के आगे पीछे बाइक चल रही थी। लखनवाड़ा थाना प्रभारी देवकरण डेहरिया ने बताया कि ट्रक के आगे पीछे बाइक सवार चल रहे थे। पुलिस टीम के पीछे लगने पर बाइक सवार अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि यदि बाइक सवारों को पकड़ते तो ट्रक फरार हो जाते। इस वजह से टीम ट्रकों के पीछे ही लगी रही और लोधीखेड़ा के समीप उन्हें पकड़ा गया। 250 पदों के लिए 25 हजार अभ्यार्थियों - मेडिकल कॉलेेज में चिकित्सकीय, परिचारिका और सह चिकित्सकीय संवर्ग के रिक्त पदों की भर्ती की जा रही है। 250 पदों के लिए गुरुवार शाम तक लगभग 25 हजार आवेदक फार्म भर चुके थे। डीन डॉ. तकी रजा ने बताया कि फार्म भरने के अंतिम दिन सात हजार अभ्यार्थियों ने डाक के माध्यम से फार्म जमा कराए है। इसके अलावा सुबह 9 बजे से देर शाम तक मेडिकल कॉलेज भवन में अभ्यार्थियों की भीड़ लगी रही।
Created On :   5 Oct 2018 1:14 PM IST