कलमना मंडी में भीगा लाखों का अनाज, बाजार समिति से की डोम बनाने की मांग
डिजिटल डेस्क, नागपुर। एक माह में 3 से 4 बार बेमौसम बारिश के कारण कृषि उत्पन्न बाजार समिति द्वारा संचालित कलमना मंडी में लाखों रुपए का अनाज गीला हो गया। कई बार बेमौसम बारिश के कारण मंडी में लाई जाने वाली कृषि उपज भीग जाती है, लेकिन इसमें सुधार लाने के लिए बाजार समिति के पदाधिकारी कोई कदम नहीं उठा रहे हैं। धान्य गंज आढ़तिया मंडल के अध्यक्ष सारंग वानखेडे ने बताया कि अब तक मंडी में बारिश के कारण हजारों क्विंटल अनाज बर्बाद हो चुका है, लेकिन इस मामले में एपीएमसी प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती है। बाजार समिति से हमने धान्य बाजार में रोड़ के ऊपर डोम बनाने की मांग की है, लेकिन अब तक कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया है। उच्च स्तर पर बैठे अधिकारी केवल आश्वासन देकर अपनी जिम्मेदारी से पलड़ा झाड़ देते हैं।
किसानों और व्यापारियों का अनाज बर्बाद : शुक्रवार को दोपहर 2 बजे के बाद बादलों की गडगड़ाहट के साथ रिमझिम बारिश शुरू हुई। व्यापारियों को लगा कि थोड़ी देर में पानी रुक जाएगा, लेकिन देर रात तक बारिश शुरू रही। मंडी में किसानों द्वारा लाए गई उपज नीलामी के लिए जमीन पर डाले गए थे, लेकिन बारिश से पूरा माल भीग गया। उसी प्रकार व्यापारियों द्वारा खरीदा गया माल भी भीग गया। चना, गेहूं, तुअर और सोयाबीन के बीज बारिश के पानी में तैरते हुए दिखाई दिए।
बाजार समिति कार्यालय में समय नहीं देते सभापति : हर बार कलमना मंडी में बारिश के कारण किसानों का काफी नुकसान होता है, लेकिन समिति के सभापति अहमद शेख हर बार जवाब देने में टालमटोल करते हैं। किसानों और व्यापारियों को लेकर सभापति गंभीर नहीं दिखाई दे रहे हैं। सभापति बाजार समिति के कार्यालय में बहुत कम समय देते हैं, फोन पर संपर्क करने पर भी जवाब नहीं मिलता है। मंडी में सैकड़ों समस्याएं हैं, लेकिन उन समस्याओं को हल करने के लिए भी कोई प्रयास नहीं हो रहे हैं।
Created On :   8 April 2023 3:30 PM IST