मुंबई से भेजे गए लाखों के जेवर नागपुर स्टेशन पर जब्त, संदिग्ध धराया

Lakhs of Jewelry seize at Nagpur station sent from Mumbai, suspected arrest
मुंबई से भेजे गए लाखों के जेवर नागपुर स्टेशन पर जब्त, संदिग्ध धराया
मुंबई से भेजे गए लाखों के जेवर नागपुर स्टेशन पर जब्त, संदिग्ध धराया

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उपराजधानी के रेलवे स्टेशन पर एक संदिग्ध शख्स को लाखों के जेवर सहित पकड़ा। वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त RPF ज्योति कुमार सतीजा के निर्देशन मे स्पेशल क्राईम गठित की गई है, जो स्टेशन के चप्पे-चप्पे पर अपनी नजर रख रही है। इसी के तहत रविवार को महिला प्रधान आरक्षक उषा तिग्गा और आरक्षक विकास शर्मा जब स्टेशन पर गश्त लगा रहे थे, इस दौरान प्लेटफार्म नंबर 2 पर खड़ी ट्रेन नं – 16032 अंडमान एक्सप्रेस के स्लीपर कोच एस- 01 के सामने एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में बैग के साथ दिखा।

पूछताछ करने पर उसने अपना नाम दिनेश कुमार, पिता जयेश कुमार मिश्रा, उम्र-26 वर्ष बताई। दिनेश इतवारी का रहने वाला है। पूछताछ मे उसने बैग में सोने के आभूषण और कीमती पत्थर होने की बात कही थी। जिसकी जांच के लिए जब बैग को लगेज स्कैनर मशीन से स्कैन किया गया, तो बात साफ हो गई। उसमें सोने के जेवर और कीमती पत्थर थे। इसके बाद जांच के लिए उस शख्स को उप निरीक्षक राजेश औतकर के सामने पेश किया गया। पूछताछ करने पर उसने बताया कि, बैग में रखे सोने के आभूषण  खंडेलवाल लॉजिस्टिक कूरियर कंपनी मुंबई द्वारा प्लेटफार्म नं. 03 पर आयी ट्रेन नं. 12809 मुंबई मेल से नागपुर भेजा गया। बतौर कूरियर कंपनी के प्रतिनिधि के तौर पर उसने प्राप्त किया था।

दिनेश के पास आभूषण के संबंध मे कोई भी रसीद या संबन्धित कागजात नहीं थे। आयकर विभाग नागपुर को सूचित किया गया । आयकर विभाग निरीक्षक अमित  स्टाफ के साथ RPF थाना पहुंचे, इस मामले मे जांच शुरु की गई। आभूषणों को तोला गया, जिसका कुल वजन 832 ग्राम सोने के आभूषण थे। जिसकी अंदाजन कीमत 19 लाख रुपए आंकी  गई। आयकर विभाग ने जेवर जब्त कर अगली कार्रवाई शुरु कर दी।

Created On :   2 Dec 2018 11:56 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story