- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Lakhs worth of goods crossed from a retired railway employee's home
दैनिक भास्कर हिंदी: रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी के सूने घर से लाखों का माल पार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एक रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी के सूने घर का लाभ उठाकर चोरों ने माल पार कर दिया। घटना प्रतापनगर की है। यहां के एक सेवानिवृत्त रेल कर्मचारी के मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोर सोने-चांदी के गहने सहित करीब 2 लाख 25 हजार रुपए का माल चुरा ले गए। यह घटना 3 मार्च से 9 जून 2020 के बीच हुई।
पुलिस के अनुसार प्लाट नं. 209, भाग्यश्री ले आउट, त्रिमूर्ति नगर निवासी धनराज सुभाषराव मोटघरे (69) रेलवे से सेवानिवृत्त हैं। 3 मार्च को पत्नी के साथ अपने बेटे के पास पुणे गए थे। इस दौरान लॉकडाउन होने से वह नागपुर नहीं आ सके। उनके मकान में दो किराएदार थे। वे भी अपने गांव चले गए। इस दौरान धनराज के मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोर बेडरूम में रखी अलमारी से सोने-चांदी के गहने चुरा ले गए। उनके मकान से कुछ दूरी पर रहनेवाले उनके रिश्तेदार को जब चोरी की बात चली तो, उन्होंने धनराज को सूचना दी। धनराज ने नागपुर आ कर मामले की प्रताप नगर थाने में शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India