लैंड एंड डेवलपर्स की पत्नी ने की आत्महत्या

land end developers wife commits suicide
लैंड एंड डेवलपर्स की पत्नी ने की आत्महत्या
तफ्तीश जारी लैंड एंड डेवलपर्स की पत्नी ने की आत्महत्या

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अंबाझरी इलाके में एक लैंड एंड डेवलपर्स की पत्नी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक महिला का नाम हर्षिता उर्फ हर्षदा प्रवीण मेश्राम है। हर्षिता ने प्रवीण से दूसरी शादी की थी। उसके पहले पति से उसे एक 10 साल की बेटी है।

अस्पताल में किया भर्ती
पुलिस के अनुसार प्लाॅट नं 7, रवींद्र अपार्टमेंट, हिल रोड, गांधी नगर निवासी प्रवीण मेश्राम की पत्नी हर्षिता ने गत 30 अगस्त को रात करीब 9.45 बजे अपने बेडरूम में सीलिंग पंखे के हुक में ओढ़नी बांधकर फांसी लगा ली। जब प्रवीण ने उसे फांसी पर लटका देखा, तो पड़ोसियों की मदद से हर्षिता को नीचे उतारा और उसे तुरंत रवि नगर चौक स्थित निजी अस्पताल में ले जाकर भर्ती किया। उपचार के दौरान हर्षिता की गत 31 अगस्त को शाम करीब 7 बजे मौत हो गई। प्रवीण की सूचना पर अंबाझरी के उपनिरीक्षक गुलबे ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है। हर्षिता ने फांसी क्यों लगाई, इसके बारे में पुलिस की छानबीन शुरू है।
 

Created On :   2 Sept 2022 3:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story