- Home
- /
- करोड़ों की जमीन हड़प रहे भू-माफिया,...
करोड़ों की जमीन हड़प रहे भू-माफिया, प्रशासन बना मूक दर्शक

डिजिटल डेस्क,कटनी। माधवनगर में पीडब्ल्यूडी कॉलोनी से जुड़ी करोड़ों की सरकारी भूमि पर माफिया कब्जा करता जा रहा है। भू-माफियाओं ने लगभग आधा एकड़ का भूखण्ड हड़पने इसमें सीमेंट के पिलर लगाकर फेसिंग कर दी। प्रशासन मूक दर्शन बना देख रहा है। लोगों के अतिक्रमण का विरोध करने पर उनसे कहा जा रहा है कि नगर निगम इसमें गार्डन बना रहा है। इसीलिये फूल-पौधे लगाए जा रहे हैं, जबकि यह भूखण्ड नगर निगम को ट्रांसफर ही नहीं हुआ है।
महापौर शशांक श्रीवास्तव ने इस बात की पुष्टि की है कि हमने भूखण्ड को नगर निगम को सौंपने प्रशासनिक स्तर पर पत्राचार किया गया था, लेकिन यह प्रकरण अभी विचाराधीन हैं। इस भूखण्ड पर एक सामुदायिक भवन एवं आंगनबाड़ी केंद्र बनाने का प्रस्ताव था। अभी तक भूखण्ड नगर निगम को ट्रांसफर नहीं हुआ है। यदि उसमें अवैध कब्जा हो रहा है तो प्रशासन कार्रवाई करे।
गार्डन तो एक बहाना है
पीडब्ल्यूडी कालोनी से जुड़ा बेशकीमती यह भूखण्ड समदड़िया मॉल एवं कालोनी के पीछे है जो इस कालोनी से जुड़ा है। शुरू से ही यह भूखण्ड शासकीय दर्ज रहा है। भूमाफिया ने इस भूखण्ड को अपने कब्जे में लेने के लिए सीमेंट के पिलर से फेसिंग करवा दी, तथा इस भूखण्ड को गार्डन का रूप दिया जा रहा है।
Created On :   14 July 2017 9:27 AM IST