- Home
- /
- UP: आतंकियों ने इस रेलवे स्टेशन को...
UP: आतंकियों ने इस रेलवे स्टेशन को उड़ाने की दी धमकी

डिजिटल डेस्क, हापुड़। उत्तर प्रदेश के हापुड़ रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यह धमकी पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन के कमांडर मौलाना अबू शैक की तरफ से मिली है। रेलवे ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्टेशन पर अब डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर, सीसीटीवी कैमरे और आरपीएफ की एक टीम तैनात करने का फैलसा किया है।
दरअसल, पांच दिन पहले पंजाब के फिरोजपुर के डीआरएम को पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन के कमांडर मौलाना अबू शैक के नाम से एक लेटर भेजा गया। लेटर में हापुड़ समेत 14 रेलवे स्टेशनों को 6 जून को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। जिसके बाद दिल्ली रेलवे मुख्यालय से संबंधित रेलवे स्टेशनों को हाईअलर्ट जारी किया गया था। इसके बाद पुलिस-प्रशासन सर्तक हो गया था और बम निरोधक दस्ते के अलावा डॉग स्क्वायड निरंतर स्टेशन पर चेकिंग अभियान चला रहे हैं।
अब रेलवे और आरपीएफ के अधिकारियों ने सुरक्षा कड़ी करने की पहल शुरू कर दी है। अधिकारियों ने यहां पर सुरक्षा कड़ी करने के लिए स्टेशन परिसर के प्रवेश द्वारा डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर लगाए जाएंगे, ताकि स्टेशन में प्रवेश करने वाले हर यात्री के बारे में अधिकारियों को पता लग सके। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। रेलवे अधिकारियों की मानें तो स्थानीय स्टेशन को मॉडल श्रेणी का दर्जा मिला हुआ है। यहां पर सुरक्षा के लिहाज से काफी कम व्यवस्था है। इसलिए अब सुविधा बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है।
Created On :   9 Jun 2018 9:22 PM IST