- Home
- /
- विदेश में शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति...
विदेश में शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति के आवेदन की अंतिम तिथि 5 अगस्त

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अन्य पिछड़ा बहुजन कल्याण विभाग की विमुक्त जाति भटकी जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग व विशेष पिछड़ा वर्ग के मेधावी युवक-युवती उच्च शिक्षा के लिए विदेश मेंं छात्रवृत्ति पाने 5 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। शैक्षणिक सत्र 2022-23 में विदेश में उच्च शिक्षा लेने वाले विद्यार्थियों के लिए यह अवधि बढ़ाई गई है। छात्रवृत्ति के लिए पात्र विद्यार्थियों से 5 अगस्त तक आवेदन करने का आह्वान समाज कल्याण विभाग के प्रादेशिक उपायुक्त सुनील वारे ने किया है। योजना के माध्यम से विद्यार्थियोंं को विद्यापीठ द्वारा प्रमाणित शिक्षा शुल्क की समूची रकम दी जाती है। व्यक्तिगत स्वास्थ्य बीमा खर्च, विद्यार्थी को वार्षिक निर्वाह भत्ता, विदेश के संबंधित शैक्षणिक संस्था द्वारा तय किए गए अथवा भारत सरकार के डीओपीटी विभाग द्वारा तय किए गए दर के अनुसार होगी। अथवा महाराष्ट्र सरकार द्वारा समय-समय पर घोषित की गई दर के अनुसार रकम निर्वाह भत्ता के रूप में दी जाएगी। विद्यार्थी को विदेश जाते समय व पाठयक्रम सफलतापूर्वक पूर्ण करने के बाद वापस आते समय विमान सफर का खर्च भी मिलेगा। योजना का लाभ लेने के लिए विद्यार्थियों को समाजकल्याण कार्यालय से संपर्क करने का आह्वान किया गया है।
Created On :   3 Aug 2022 1:21 PM IST