छात्रवृत्ति व आवास आवेदन की अंतिम तिथि 20 मार्च निर्धारित

Last date for scholarship and accommodation application fixed on March 20
छात्रवृत्ति व आवास आवेदन की अंतिम तिथि 20 मार्च निर्धारित
पन्ना छात्रवृत्ति व आवास आवेदन की अंतिम तिथि 20 मार्च निर्धारित

डिजिटल डेस्क,पन्ना। अनुसचित जाति-जनजाति वर्ग के महाविद्यालयीन विद्यार्थियों के पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति व आवास योजना के नवीन एवं नवीनीकरण के आवेदन करने की अंतिम तिथि आगामी 20 मार्च तक निर्धारित है। जिला संयोजक आर.के. सतनामी ने बताया कि जिले के सभी शासकीय व अशासकीय महाविद्यालयों में प्रवेशित विद्यार्थियों के विरूद्ध अत्यंत न्यून संख्या में विद्यार्थियों द्वारा छात्रवृत्ति व आवास के लाभ के लिए आवेदन किए गए हैं। कम आवेदन और महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा सत्यापन नहीं करने के कारण स्वीकृतियां लंबित हैं। इस संबंध में सभी प्राचार्यों से समयावधि में विद्यार्थियों के शत प्रतिशत आवेदन और सत्यापन की कार्यवाही के संबंध में कहा गया हैए जिससे विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति व आवास योजना का लाभ मिल सके।

Created On :   17 March 2023 12:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story