लता मंगेशकर भगवान, तेंदुलकर महान, जांच के आदेश तो दिए ही नहीं थे- देशमुख

Lata Mangeshkar Bhagwan, Tendulkar the Great, no inquiry was ordered - Deshmukh
लता मंगेशकर भगवान, तेंदुलकर महान, जांच के आदेश तो दिए ही नहीं थे- देशमुख
लता मंगेशकर भगवान, तेंदुलकर महान, जांच के आदेश तो दिए ही नहीं थे- देशमुख

डिजिटल डेस्क, नागपुर। किसान आंदोलन को लेकर जानी-मानी हस्तियों के ट्वीट की जांच के मामले में गृहमंत्री अनिल देशमुख ने बताया है कि भाजपा आईटी सेल के प्रमुख सहित 12 लोगों को लिप्त पाया गया है। गायिका लता मंगेशकर व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के ट्वीट की न तो कोई जांच की गई है, न ही किसी जांच के आदेश दिए गए थे।   कोविड 19 उपचार के बाद शहर के निजी अस्पताल से घर लौटते समय गृहमंत्री ने पत्रकारों से चर्चा की। किसान आंदोलन को लेकर मंगेशकर व तेंदुलकर के ट्वीट की जांच के आदेश राज्य सरकार की ओर से दिए जाने की चर्चा के साथ पिछले कुछ दिनों से राजनीति गर्मायी थी। कहा जा रहा था कि राज्य में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नहीं रह गई है। सोशल मीडिया पर खुला मत रखनेवालों पर कार्रवाई की जा रही है। उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है। 

बयान को अलग तरह से पेश किया
देशमुख ने कहा कि जानी मानी हस्तियों के ट्वीट को लेकर उनके बयान को अलग तरह से पेश किया गया। बकौल देशमुख-मैंने कहा था कि सेलिब्रेटी के जो ट्वीट आए हैं, उनके संदर्भ में भाजपा के आईटी सेल की जांच की जाएगी। यह पता लगाने के बारे में कहा था कि ट्वीट के बारे में स्क्रीप्ट कोई और तो नहीं लिख रहा है। आरंभिक जांच में यह साफ हो गया है कि भाजपा आईटी सेल का प्रमुख और उससे प्रभावित 12 लोग इस मामले में लिप्त हैं। गृहमंत्री ने कहा-लता मंगेशकर हमारे लिए देवता हैं। सचिन तेंदुलकर का सारा देश सम्मान करता है। इन लोगों की जांच का प्रश्न ही नहीं उठ सकता है।

आत्महत्या मामले में नियमानुसार जांच
 पूजा चव्हाण आत्महत्या प्रकरण को लेकर गृहमंत्री देशमुख ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जांच के आदेश दिए हैं। इस प्रकरण की जांच नियमानुसार हो रही है। मंत्री संजय राठोड़ पर लग रहे आरोपों को लेकर उन्होंने कहा कि जांच के बाद जो भी सच सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई होगी। फिलहाल मंत्री राठोड़ को लेकर भाजपा के आरोपों में तथ्य नहीं हैं। मंत्री राठोड़ कहां हैं, क्या कर रहे हैं, यह उनका निजी मामला है।

Created On :   16 Feb 2021 10:50 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story