लावा ग्रापं के कर्मचारी ने ट्रेन के सामने कूदकर की आत्महत्या, अन्य घटनाओं में 2 मृत

Lava Gram employee commits suicide by jumping in front of train, 2 dead in other incidents
लावा ग्रापं के कर्मचारी ने ट्रेन के सामने कूदकर की आत्महत्या, अन्य घटनाओं में 2 मृत
लावा ग्रापं के कर्मचारी ने ट्रेन के सामने कूदकर की आत्महत्या, अन्य घटनाओं में 2 मृत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। वाड़ी पुलिस स्टेशन क्षेत्र के लावा ग्राम पंचायत के एक कर्मचारी ने कलमेश्वर क्षेत्र में ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या कारण बीमारी से परेशान होना बताया गया है। लावा खडगांव रोड निवासी सुनील गणपत वानखेड़े (48)  30 वर्ष से ग्राम पंचायत में लिपिक के पद पर कार्यरत था। वह मामूली बीमारी से पीड़ित था, जिससे हमेशा मानसिक पीड़ा में रहता था। शनिवार को सुबह घर से बाइक से निकला और बाइक लावा चौक पर छोड़ ट्रक से कलमेश्वर की ओर चला गया। घर के लोग दिन भर उसे ढूंढ़ते रहे। जब नहीं मिला, तो पूर्व उपसभापति सुजीत नितनवरे, उपसरपंच महेश चोखन्द्रे की मदद से वाड़ी पुलिस को सूचना दी। रविवार को सूचना मिली कि अज्ञात व्यक्ति का शव कलमेश्वर में रेलवे पटरी पर पड़ा है। सुनील के परिवार के लोग मौके पर पहुंचे, तो शव की पहचान की गई। सुनील के परिवार में उसकी मां, पत्नी और दो बच्चे हैं।

गोदाम के सुरक्षा गार्ड की मौत
पारडी क्षेत्र के उमिया औद्योगिक परिसर में गोदाम के सुरक्षा गार्ड की बीमारी के चलते मौत हो गई। मृतक का नाम हीरालाल (80) है। हीरालाल गोदाम में ही रहता था। पुलिस के अनुसार उमिया औद्योगिक परिसर में अमरदीप सिंह का गोदाम है। उनके गोदाम में हीरालाल नामक व्यक्ति सुरक्षा गार्ड था। गत 1 अगस्त को दोपहर 3 से शाम 6 बजे के बीच उसे मृत अवस्था में पाया गया। सूचना मिलने पर पारडी थाने की महिला पुलिस उप-निरीक्षक गोदमले सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर पहुंची। पंचनामा कर हीरालाल का शव पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल भेजा। आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया गया है। 
 
सीढ़ियों पर पैर फिसलने से गिरे बुजुर्ग की मौत
कलमना थानांतर्गत सीढ़ियों पर पैर फिसलने से एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया गया है। मृतक आदर्श नगर निवासी तेजराम भांडारकर (61) है। तेजराम सोमवार को सुबह 7.30 बजे छत पर पानी के टंकी की साफ-सफाई करने के लिए सीढ़ियां चढ़ रहा था। इस दौरान अचानक फैर फिसलने से वह सिर के बल नीचे िगरा। गंभीर हालत में उसे कामठी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


 

Created On :   3 Aug 2021 1:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story