- Home
- /
- पुलिस अधिकारियों के खिलाफ मामला...
पुलिस अधिकारियों के खिलाफ मामला दायर करेंगे वकील

डिजिटल डेस्क सीधी। सीधी जिला न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं के साथ की गई मारपीट को लेकर पुलिस अधिकारियों के विरूद्ध अधिवक्ता संघ इस्तगाशा दायर करेगा। यह निर्णय मप्र बार एसोसिएशन द्वारा अधिवक्ताओं की सहमति से लिया गया है। मारपीट में घायल अधिवक्ताओं को आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई जायेगी। मारपीट के विरोध में आज अधिवक्ताओं द्वारा काम बंद किये जाने से न्यायालयीन कार्य जहां प्रभावित हुये वहीं पक्षकारों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है।
दर्जन भर अधिवक्ता घायल हुए थे
मालुम हो कि मंगलवार को भारत बंद के दौरान दोपहर 1 बजे के करीब जिला न्यायालय के सामने एकत्रित उपद्रवियों को रोंकने के दौरान हुई धक्का-मुक्की के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज करते हुये आंसू गैस के गोले दागे थे। घटना में दर्जन भर अधिवक्ता भी घायल हो गये थे। जिसके विरोध में अधिवक्ता संघ धरना देकर दोषी पुलिसकर्मियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग किया था। घटना को लेकर आज दूसरे दिन बुधवार को जिला अधिवक्ता संघ सभागार में संघ ने बैठक आयोजित कर दोषी पुलिस अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई को लेकर अधिवक्ताओं की सहमति जानी गई। जिस पर सभी अधिवक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखते हुये एक स्वर में दोषी लोगों पर कार्रवाई की बात कही गई। सभागार में जबलपुर से आये मप्र वार एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवेन्द्र उपाध्याय ने घटना की निंदा करते हुये कहा कि दोषी पुलिस अधिकारियों के विरूद्ध वार एसोसिएशन द्वारा इस्तगाशा दायर किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सीधी की इस घटना को लेकर जबलपुर वार एसोसिएशन एवं सिंगरौली के अधिवक्ता भी कड़ा विरोध करते हुये न्यायालयीन कार्यों का बहिष्कार किये हैं। न्यायालय परिसर में पुलिस को बर्बरतापूर्ण मारपीट करने का अधिकार नही है। इस तरह की घटना अधिवक्ता सहन नहीं करेंगे। श्री उपाध्याय ने कहा कि मारपीट में जो अधिवक्ता घायल हुये हैं उन्हें राज्य अधिवक्ता परिषद द्वारा आर्थिक सहायता उपलब्ध कराया जायेगा। जिसमें गंभीर रूप से घायल अधिवक्ता को एक लाख रूपये एवं सामान्य रूप से घायल अधिवक्ता को दस हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी जायेगी। साथ ही मुख्यमंत्री उपचार योजना के तहत भी पीडि़त अधिवक्ताओं को सहायता दिलाये जाने के लिये प्रयास किया जायेगा। सभागार में जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता चंद्रमोहन गुप्त, राजेन्द्र बहादुर सिंह, श्रीमती रंजना मिश्रा, उमेश तिवारी, रोहित मिश्रा, लक्ष्मण द्विवेदी, विनोद वर्मा, प्रदीप सिंह, मनोज सिंह, पंकज पाण्डेय, उदयकमल मिश्र सहित सभी अधिवक्ता उपस्थित रहे।
कोर्ट में आज भी हड़ताल
अधिवक्ताओं के साथ मारपीट के मामले के विरोध में जिला न्यायालय सीधी में जहां अधिवक्ता आज गुरूवार को भी हड़ताल पर रहेंगे वहीं जबलपुर जिला न्यायालय एवं हाईकोर्ट में भी अधिवक्ता हड़ताल पर रहेंगे। मारपीट की इस घटना का असर सिंगरौली जिले के अधिवक्ताओं में भी हुआ है। सिंगरौली जिले का अधिवक्ता संघ घटना के विरोध में हड़ताल पर रहने का निर्णय लिया है।
.jpeg)
Created On :   12 April 2018 2:03 PM IST