अवैध रेत स्टॉक पर एलसीबी का छापा, माल जब्त- जानिए अन्य वारदातें

LCB raid on illegal sand stock, confiscated goods - know other incidents
अवैध रेत स्टॉक पर एलसीबी का छापा, माल जब्त- जानिए अन्य वारदातें
नागपुर अवैध रेत स्टॉक पर एलसीबी का छापा, माल जब्त- जानिए अन्य वारदातें

डिजिटल डेस्क, खापरखेड़ा(नागपुर)। क्षेत्र के सभी रेतघाट से रेत  उत्खनन पर प्रशासन ने पूरी तरह पाबंदी लगा दी है। बावजूद इसके खापरखेड़ा क्षेत्र में रेत माफिया द्वारा रेत स्टॉक करने का गोरखधंधा बड़े पैमाने पर चल रहा है। इसके  मद्देनजर एलसीबी नागपुर द्वारा अवैध रेत स्टॉक पर छापा मारा गया। कार्रवाई में पुलिस ने मौके से एक जेसीबी के अलावा एक ट्रक  पकड़ा। कार्रवाई खापरखेड़ा थाना अंतर्गत मनपे ले-आउट में की गई। पुलिस ने घटनास्थल से 60 ब्रास रेत जब्त की। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विजय मगर के निर्देश व पुलिस निरीक्षक  के मार्गदर्शन में कार्रवाई एपीआई अनिल राऊत, नाना राऊत, अरविंद भगत, वीरेंद्र नरड़, शैलेश यादव,  साहेबराव बहाडे, किशोर वानखेड़े आदि ने की।

पानी के विवाद में दो गुट भिड़े
पानी को लेकर हुए विवाद में दो गुट आपस में भिड़ गए। मध्यस्थता कराने पहुंचे दंपति की पिटाई कर दी गई। आरोप-प्रत्यारोप के चलते दोनों गुटों के खिलाफ सोमवार को एमआईडीसी थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। भीमनगर निवासी शिकायतकर्ता दंपति सचिन हरेंद्रसिंह (25) और उसकी पत्नी पूनम है, जबकि आरोपी बस्ती के रंजीत यादव (23), उसकी मां, बहन, पंचदेव यादव और उसकी पत्नी है। घटित प्रकरण से सोमवार की सुबह साढ़े दस बजे के दौरान सार्वजनिक नल पर पानी भरने को लेकर यादव परिवार का आपस में विवाद हो गया, जिसमें मध्यस्थता कराने पहुंचे शिकायतकर्ता सिंह दंपति पर लात-घूंसे और लकड़ी के डंडे से हमला बोला गया। सहायक निरीक्षक मुसले ने दोनों गुटों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है, जांच जारी है।

महिला मजदूर की पिटाई
दंत्तेश्वरी झोपड़पट्टी में किराए से रहने वाली मजदूर फूलबाई टेकसिंह वर्मा (40) सोमवार की दोपहर 12 बजे संेट्रिंग उठाकर ले जा रही थी। इस दौरान किसी बात को लेकर उसका आरोपी रमेश अरुण वर्मा (24) से विवाद हो गया। तैश में आकर रमेश ने डंडे से उसकी पिटाई की। इससे फूलबाई घायल हो गई। उसकी शिकायत पर रमेश के खिलाफ बजाज नगर थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है।

ऑनलाइन पेमेंट करने का झांसा देकर ठगी
ऑनलाइन पेमेंट देने का झांसा देकर दो लोगों ने तेल व्यापारी को चूना लगाया। घटित प्रकरण से अंबाझरी थाने में आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया गया है। गांधीबाग निवासी मोहम्मद अली अब्दुल गनी (40) नामक व्यापारी की घानी नाम से रामनगर चौक में किराना दुकान है। 25 दिसंबर 2021 की शाम को दो व्यक्ति अली की दुकान में आए। उन्होंने तेल के दो डिब्बे 4400 रुपए में खरीदे, जिसकी पेमेंट ऑनलाइन करने का झांसा देकर अली को फर्जी रसीद भी दी, लिहाजा झांसा में आया अली कुछ समझ नहीं पाया और उन्हें तेल के दो डिब्बे दे दिए। पड़ताल करने पर पता चला कि ऑनलाइन पेमेंट तो हुआ नहीं, जिससे मामला थाने पहुंचा। जांच पड़ताल के दौरान धोखाधड़ी की पुष्टि होने से प्रकरण दर्ज किया गया है।

दो साल से फरार था ठगी का आरोपी, पकड़ाया
अजनी थाने में दर्ज धोखाधड़ी के एक प्रकरण में दो साल से फरार आरोपी भीमराव सागर वागदे (37) रुही पांजरी हिंगना निवासी को अपराध शाखा पुलिस विभाग की यूनिट 4 ने स्कोडा कार के साथ गिरफ्तार किया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को यूनिट 4 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विश्वनाथ चव्हाण को गुप्त सूचना मिली कि अजनी थाने में ठगी के एक मामले में फरार आरोपी भीमराव वागदे स्कोडा कार से घूम रहा है। पुलिस दस्ते ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया। आरोपी को पुलिस दस्ते ने दबोच लिया। आरोपी को अजनी पुलिस के हवाले कर दिया गया है। आरोपी से स्कोडा कार व मोबाइल फोन सहित करीब 5 लाख 20 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है। 

Created On :   5 Jan 2022 6:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story