एलसीबी ने ट्रक समेत जब्त किया 19 लाख रु.का माल

LCB seized goods worth Rs 19 lakh including truck
एलसीबी ने ट्रक समेत जब्त किया 19 लाख रु.का माल
अमरावती एलसीबी ने ट्रक समेत जब्त किया 19 लाख रु.का माल

डिजिटल डेस्क, अमरावती। सरकारी अनाज की कालाबाजारी के मामले जिले में लगातार सामने आ रहे हंै। ट्रक में चावल की तस्करी करते 24 हजार 800 किलो का सरकारी अनाज बरामद किया गया। यह कार्रवाई ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस ने शनिवार की रात माेर्शी से वरूड़ मार्ग पर की है। जिसमें कुल 19 लाख 43 हजार रुपए का माल बरामद किया है। जानकारी के अनुसार शनिवार की रात 8 बजे के दौरान ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस मोर्शी से वरूड़ मार्ग पर गश्त लगा रही थी। पुलिस काे गोपनीय जानकारी मिली की उस मार्ग पर एक ट्रक मे सरकारी चावल अनाज की तस्करी की जानी है।

पुलिस ने तुंरत जाल बिछाया तभी मोर्शी के मंत्री धरमकांटा के पास से जा रहे ट्रक क्रमांक एमएच 27 बीएक्स 3183 को रोकने पर तलाशी ली तो ट्रक से 24 हजार 800 किलो सरकारी चावल बरामद हुआ। संबंधित ट्रक चालक से पूछताछ करने पर वह पुलिस को गुमराह कर रहा था। पुलिस ने मामले मंे 15 लाख रुपए का सरकारी अनाज व ट्रक समेत कुल 19 लाख 43 हजार रुपए का माल जब्त  किया गया।  फिलहाल ट्रक चालक को हिरासत में लिया गया है। आगे की जांच के लिए मोर्शी तहसील विभाग को पत्र व्यवहार किया गया। यह अनाज कहां से आया और कहां जा रहा था इस मामले की जांच पुलिस कर रही है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल, अपर अधीक्षक शशिकांत सातव, एसडीपीओ नीलेश पांडे, पीआई तपण कोल्हे, नितीन चुलपार, संतोष मुंदाने, बलवंत दाभणे, रवींद्र बावणे, दिनेश कनोजिया, पंकज फाटे ने की।
 

Created On :   1 Aug 2022 11:24 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story