विपक्षी नेता विखे पाटील ने कहा- अलकायदा जैसी है सनातन संस्था, प्रमुख अठवले को करें गिरफ्तार

Leader of Opposition demands arrest to Jayant Athavale chief of Sanatan Sanstha
विपक्षी नेता विखे पाटील ने कहा- अलकायदा जैसी है सनातन संस्था, प्रमुख अठवले को करें गिरफ्तार
विपक्षी नेता विखे पाटील ने कहा- अलकायदा जैसी है सनातन संस्था, प्रमुख अठवले को करें गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र और कर्नाटक में चार विचारकों की हत्या के सूत्रधार की तलाश करनी है तो पुलिस को सनातन संस्था के प्रमुख डॉक्टर जयंत आठवले को गिरफ्तार कर पूछताछ करनी चाहिए। विधानसभा में विपक्ष के नेता राधाकृष्ण विखे पाटील ने यह मांग की है। विखे पाटील ने कहा कि डॉ दाभोलकर जैसे विचारक की हत्या के मामले में सचिन अंदुरे और शरद कलसकर पुलिस हिरासत में हैं लेकिन पिछले कुछ महीनों में करीब 500 युवकों को हथियारों की ट्रेनिंग दी गई है और वे अब भी खुले घूम रहे हैं। 

विखे पाटील ने कहा कि अगर कट्टरपंथियों पर लगाम लगाने की सरकार की कोशिशें प्रामाणिक है तो डॉ. जयंत आठवले को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। विखे पाटील ने कहा कि दो दिन पहले हमीद दाभोलकर ने हत्याकांड के मुख्यसूत्रधार का पर्दाफाश करने की मांग की थी। पुणे में निकाले गए मोर्चे के जरिए भी यही मांग की गई। इस मांग का हम भी पूरी तरह समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि डॉ. नरेंद्र दाभोलकर, कामरेड गोविंद पानसरे, प्रोफेसर एमएम कलबुर्गी और पत्रकार गौरी लंकेश हत्याकांड में अब तक सिर्फ प्यादे सलाखों के पीछे पहुंचे हैं।

अगर देश में जारी षडयंत्र को जड़ से खत्म करना है तो कर्ताधर्ता पर शिकंजा कसना होगा। विखे पाटील ने कहा कि चारों हत्याकांड में सनातन संस्था का नाम लिया जा रहा है ऐसे में संगठन के संस्थापक डॉक्टर जयंत आठवले चुप क्यों हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र एटीएस ने पिछले कुछ दिनों में जो गिरफ्तारियां की हैं उसका श्रेय कर्नाटक एटीएस को जाता है। गौरी लंकेश हत्याकांड की जांच करते हुए उन्होंने महाराष्ट्र में चल रहे नेटवर्क का भंडाफोड़ किया। उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है कि आरोपियों ने देश के खिलाफ परोक्ष युद्ध शुरू कर रखा है।

काम करने का तरीका अलकायदा जैसा

विखे पाटील ने कहा कि इस संगठन का काम भी अलकायदा जैसा है। इसमें भी हत्या करने वाले दूसरे, उन तक हथियार पहुंचाने वाले दूसरे, हत्या की साजिश रचने वाले दूसरे और किसकी हत्या की जानी है इसका फैसला करने वाले दूसरे हैं। उन्होंने कहा कि जिसे जो जिम्मेदारी दी जाती है उससे ज्यादा उसे कुछ नहीं पता होता। इसीलिए डॉ दाभोलकर और पानसरे हत्याकांड में कई गिरफ्तारियों के बावजूद पूरी साजिश का खुलासा नहीं हो सका। विखे पाटील ने कहा कि हत्या करने वाले आरोपियों का ब्रेनवाश करने वाला महागुरू कौन है इसका पता लगाया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि मामले में सनातन  संस्था की भूमिका के बारे में जानने के लिए वे जल्द ही कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे। साथ ही सनातन संस्था के खिलाफ सबूत होने पर मामले में उसके खिलाफ आरोपपत्र दायर करने की मांग करेंगे।

अभिनव भारत, सनातन संस्था पर लगे पाबंदी

समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र अध्यक्ष अबू आसिम आजमी ने अभिनव भारत और सनातन संस्था पर पाबंदी की मांग की है। आजमी ने कहा कि उन्होंने अपनी मांग को लेकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को खत भी लिखा है। मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने वाले एटीएस अधिकारियों को सुरक्षा देने की मांग भी आजमी ने सरकार से की। आजमी ने मामले में एटीएस के साथ साथ सरकार की भी सराहना की। साथ ही उन्होंने मांग की कि ऐसे सिरफिरों से मुस्लिम समुदाय को बचाने के लिए सरकार को ईद पर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम करने चाहिए।  
 

Created On :   20 Aug 2018 8:21 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story