- Home
- /
- मेट्रो का ड्रोन प्रोजेक्ट साइट...
मेट्रो का ड्रोन प्रोजेक्ट साइट छोड़कर दूसरी जगह घुसा

डिजिटल डेस्क,नागपुर। मेट्रो प्रोजेक्ट का काम जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है इससे जुड़ी खामियां भी सामने आ रही है। साल भर में दो जगह मेट्रो के निर्माण कार्य के दौरान हादसा हो चुका है। शुक्रवार को मेट्रो प्रोजेक्ट साइटों की डॉक्युमेंट्री बनाने के लिए उड़ाया गया ड्रोन बिना अनुमति रेलवे परिसर में प्रवेश कर गया और करीब दस मिनट तक उड़ान भरता रहा। रेलवे सुरक्षा बल ने तुरंत ही इस पर काबू पाया। पुलिस विभाग के लेटर को देखकर बिना कार्रवाई बैरंग लौट गई। उड़ान भरते ड्रोन के वीडियो में यह साफ देखा जा सकता है कि वह प्रतिबंधित मिलिटरी एरिया के भी काफी हद तक जा पहुंचा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मेट्रो परियोजना के निर्माणकार्य स्थलों पर डॉक्युमेंट्री बनाई जा रही है। इसके लिए ब्यूरो वेरिटास इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा ड्रोन कैमरा 14 से 16 फरवरी तक उड़ाए जाने की जानकारी पुलिस आयुक्त को पत्र के माध्यम से दी गई थी। मेट्रो प्रशासन ने हालांकि यह स्पष्ट किया है कि ड्रोन को केवल मेट्रो साइटों पर ही उड़ान भरने की अनुमति दी गई है, अगर यह बाहर उड़ान भर रहा तो जांच की जाएगी।
दो लोग थे सवार
सूत्रों के अनुसार, यह ड्रोन उड़ाने के लिए दो लोग जिसमें ड्रोन चालक समेत एक युवती थी, पहले शुक्रवार सुबह रेलवे स्टेशन परिसर में पहुंचे। वहां कार पार्क करने के बाद टेकड़ी रोड फ्लाइओवर से ड्रोन उड़ाना शुरू किया। ड्रोन स्टेशन की मुख्य इमारत को पार करता हुआ प्लेटफॉर्म नंबर 1 से 3 के ऊपर पहुंचा और फिर वापस लौट गया। इसके बाद यह जय स्तंभ चौक तक पहुंच गया।
अनुमति नहीं
बता दें कि रेलवे पसिर में वीडियो रिकॉर्डिंग बिना अनुमति नहीं की जा सकती, लेकिन ऐसा कोई पत्र महामेट्रो द्वारा मुहैय्या नहीं कराया गया था।
पुलिस का अनुमति-पत्र दिखाया
ड्रोन रेलवे परिसर में घुसा, लेकिन जब जवान कार्रवाई करने पहुंचे तो ड्रोन उड़ानेवाले मेट्रो प्रशासन द्वारा पुलिस विभाग से मिला अनुमति पत्र दिखाते रहे।
-ज्योति कुमार सतीजा, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, आरपीएफ, मध्य रेल नागपुर मंडल
जांच करेंगे
हमने ड्रोन वर्धा रोड पर मेट्रो के निर्माण स्थलों की शूटिंग के लिए दिया था। इसके िलए पुलिस विभाग से अनुमति भी ली गई है। उन्हें स्टेशन परिसर में ड्रोन उड़ाने की अनुमति नहीं दी गई है, इस मामले जांच करेंगे।
-अनिल कोकाटे, महाप्रबंधक
Created On :   17 Feb 2018 2:10 PM IST