तीन बार तलाक कहकर छोड़ा, दूसरा ब्याह रचाया 

Left after saying talaq thrice, got married second
तीन बार तलाक कहकर छोड़ा, दूसरा ब्याह रचाया 
अमरावती तीन बार तलाक कहकर छोड़ा, दूसरा ब्याह रचाया 

डिजिटल डेस्क, अमरावती। चांदुर रेलवे थाना क्षेत्र में रहनेवाली एक 30 वर्षीय विवाहिता ने पुलिस में दर्ज की शिकायत में आरोप किया है कि अमरावती के बिसमिल्ला नगर निवासी उसके पति मो. शाकीर मो. साबीर और ससुराल के चार अन्य सदस्य शादी के बाद मायके से पैसे लाने की मांग को लेकर उसके साथ मारपीट व जान से मारने की धमकी देते थे। लेकिन विवाहिता के मायकेवाले गरीब रहने से वह पैसे लाने में असमर्थ थी। तब उसके पति मो. शाकीर ने उस पर शारीरिक व मानसिक अत्याचार करते हुए तीन बार तलाक कहकर दूसरा विवाह रचा लिया। चांदुर रेलवे पुलिस ने आरोपी पति और ससुराल के अन्य सदस्यों क ेखिलाफ धारा 494, 323, 506 तथा मुस्लिम विवाह अधिकार संरक्षण कानून 2019 की धारा 3, 4 तथा दहेज बलि अधिनियम 1961 की धारा 4,7 के तहत मामला दर्ज किया है।  

 

 

Created On :   30 Jun 2022 3:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story