- Home
- /
- दिव्यांग छात्रावास में विधिक...
दिव्यांग छात्रावास में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

डिजिटल डेस्क पन्ना। जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजेन्द्र कुमार पाटीदार ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के एक्शन प्लान व मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना के मार्गदर्शन में दिव्यांगजन हेतु विधिक सेवा सप्ताह के तहत विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन पन्ना स्थित दिव्यांग बच्चों के छात्रावास में किया गया। जिला न्यायाधीश, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजेन्द्र कुमार पाटीदार ने उक्त शिविर में उपस्थित होकर बच्चों को भारतीय संविधान की प्रस्तावना, मौलिक अधिकार व कर्तव्यों के बारे में तथा विशिष्ट रूप से मानसिक रूप से बीमार व दिव्यांग व्यक्तियों के संबध में निर्मित कानूनों योजनाओं व अधिकारों के बारे में बच्चों को बताया।
जिला विधिक सहायता अधिकारी देवेन्द्र सिंह परस्ते ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित सभी योजनाओं व विधिक साक्षरता शिविरों के बारे में बताया। शिविर मूक बधिर व दिव्यांग बच्चों ने बच्चों के द्वारा अपराध किये जाने पर की जाने वाली न्यायालयीन कार्यवाही के बारे में जानकारी चाही तो श्री पाटीदार ने उन्हें किशोर न्याय बोर्ड द्वारा विधि का उल्लघंन करने वाले बालकों के विरूद्ध की जाने वाली सम्पूर्ण न्यायिक कार्यवाही की जानकारी दी। शिविर में दिव्यांग बच्चों द्वारा वाद्ययंत्रों के माध्यम से संगीतमय स्वागत गीत की प्रस्तुति दी तथा मूक बधिर बालकों ने मोबाईल के उपयोग व दुरूपयोग को नाटक के माध्यम से प्रदर्शित किया। जिसमें मूक बधिर प्रशिक्षक आशीष सोनी, ब्रेनलिपि प्रशिक्षक रूपेन्द्र पटेल ने सहयोग किया। उक्त शिविर में दिव्यांग छात्रावास के अधीक्षक लालसा प्रसाद व एमआरसी रविन्द्र पटेल, सहायक नरेन्द्र पटेल, कार्यालयीन कर्मचारी लोकेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।
Created On :   8 Dec 2022 5:24 PM IST