नागपुर में ही हो विधानमंडल शीतकालीन सत्र

Legislature winter session to be held in Nagpur itself
नागपुर में ही हो विधानमंडल शीतकालीन सत्र
आशीष देशमुख ने की मुख्यमंत्री से मांग  नागपुर में ही हो विधानमंडल शीतकालीन सत्र

डिजिटल डेस्क,मुंबई। विधानमंडल का शीतकालीन सत्र नागपुर में ही आयोजित किया जाए।कांग्रेस नेता व पूर्व विधायक आशीष देशमुख ने मुख्यमंत्री  उद्धव ठाकरे को पत्र पत्र लिख कर यह मांग की है। पत्र के जरिए श्री देशमुख ने विदर्भ में बंद  होते उद्योग धंधे, बेरोजगारी, किसान आत्महत्या, सिचाई, पर्यटन व निवेश से जुड़े मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित किया है।  देशमुख ने कहा कि इन प्रलंबित मुद्दों के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार करने नागपुर में शीतकालीन सत्र का होनाआवश्यक है। देशमुख के मुताबिक यदि नागपुर में शीतकालीन सत्र नहीं होता है तो इससे जनता में संदेश जाएगा कि सरकार के पास उपरोक्त मुद्दों को लेकर कोई ठोस कार्ययोजना नहीं है। इसलिए सत्र को टाला जा रहा है। विदर्भ के नेता भी इस बात लेकर नाराज है। 

विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 7 दिसंबर 2021 से नागपुर में आयोजित किया जाना है। मानसून सत्र की समाप्तिपर यह घोषणा की गई थी। किंतु कोरोना की तीसरी लहर,विधानपरिषद चुनाव व मुख्यमंत्री की सर्जरी के चलते शीतकालीन सत्र को नागपुर की बजाय मुंबई में होने के संकेत मिल रहे हैं। इसके मद्देनजर श्री देशमुख  ने मुख्यमंत्री  को पत्र लिखकर शीतकालीन सत्र को मुंबई के बजाय नागपुर में रखने का आग्रह किया है। पत्र में देशमुख ने नागपुर करार की भी याद  दिलाई है। जिसके तहत विधानमंडल का एक अधिवेशन नागपुर में करना सुनिश्चित किया गया था। 

Created On :   13 Nov 2021 3:17 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story