तेंदुआ फिर नागपुर के जैव-विविधता पार्क की ओर आया नजर

Leopard again seen towards Bio-diversity Park in Nagpur
तेंदुआ फिर नागपुर के जैव-विविधता पार्क की ओर आया नजर
तेंदुआ फिर नागपुर के जैव-विविधता पार्क की ओर आया नजर

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  कुछ दिन से ऑर्डनेंस फैक्टरी परिसर में मौजूद तेंदुआ अब बायोडायर्वसिटी पार्क की ओर रूख कर रहा है । अमरावती रोड स्थित कोठारी ले-आउट में दिखने के बाद से वह नजरों से ओझल है। हालांकि वन विभाग को पगमार्क मिल हैं, जो पार्क की ओर रुख करने के संकेत दे रहे हैं। अंधेरे में तेंदुआ पार्क की ओर जाने का प्राथमिक अंदाजा वन विभाग लगा रही है, लेकिन अभी तक कोई पुख्ता जानकारी विभाग के पास नहीं है।  पिछले कुछ दिनों से वन विभाग की टीम तेंदुए की तलाश में घूम रही है। आंखमिचौली करता तेंदुआ पार्क से गोरेवाड़ा और गोरेवाड़ा से पार्क के बीच घूम रहा है। इस बीच वह गांववासियों को दिखाई देने के बाद बवाल हो जाता है।

 हाल ही में उसे ऑर्डनेंस फैक्टरी परिसर में देखा गया था, जिसके बाद से वन विभाग की टीम एसआरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर उसे ढूंढ रही है। वन विभाग को एक बार तेंदुआ दिखा भी था। लेकिन इसके बाद वह जंगल में गुम हो गया था। रविवार की रात काचीमेट परिसर स्थित कोठारी ले-आउट में उसे देखा गया था। वन विभाग की टीम ने वहां पहुंच कर जांच की, तो तेंदुए के पगचिह्न ही मिले। सीसीटीवी फुटेज में भी उसके कैद होने की जानकारी है, लेकिन देर रात 2 बजे तक ढूंढने के बाद भी वह नहीं मिला। फुटेज व पगचिह्न के आधार पर तेंदुआ वापस पार्क की ओर जाने का अंदाज लगाया जा रहा है। 

पकड़ना नहीं है, केवल नजर रख रहे हैं 
तेंदुए ने किसी को कोई हानि नहीं पहुंचाई है। ऐसे में उसे टैक्युलेट नहीं किया जाएगा। पिंजरे में भी पकड़ने की कोशिश नहीं होगी, क्योंकि वह जंगल इलाके में ही अपने परिसर में मौजूद है। हालांकि शहर से करीब रहने के कारण वन विभाग उस पर नजर रख रहा है। 

रहने वाला पार्क का ही
जानकारों की माने तो तेंदुआ अंबाझरी परिसर का ही रहने वाला है। उसे बार-बार देखा जा रहा है। पिछले महीने पार्क में देखा गया तेंदुआ और ऑर्डनेंस फैक्टरी परिसर में मिले तेंदुए के पगचिह्न एक समान है। इससे स्पष्ट है कि एक ही तेंदुआ है, जो बार-बार देखा जा रहा है। यह जैव विविधता पार्क में रहने वाला हो सकता है। यह परिसर काफी बड़ा है।  -एन. निनावे, आरएफओ, हिंगणा वन परीक्षेत्र 

Created On :   20 July 2021 3:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story