- Home
- /
- ढीमरखेड़ा के जंगल में मिला तेंदुआ...
ढीमरखेड़ा के जंगल में मिला तेंदुआ के शावक का शव

डिजिटल डेस्क कटनी। वन्य प्राणिायों के बेमौत मरने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है । बाघ का शव मिलने के बाद आज फिर जंगल में एक तेंदुआ शावक का शव मिला है । जिले के ढीमरखेड़ा के जंगल में तेंदुआ शावक का शव मिलने मिला। यह शव 3-4 दिन पुराना बताया गया है। बताया जाता है कि इस शावक की मां आसपास ही विचरण कर रही है और उसके पदचिन्ह शव के पास मंगलवार को भी देखे गए हैं। तेंदुआ शावक की मौत कैसे हुई यह अभी रहस्यमय बना हुआ है और इसका खुलासा पोस्टमार्टम से ही होगा। जानकारी के अनुसार ढीमरखेड़ा वन परिक्षेत्र के सहलावन पिपरिया सर्किल के भटगवां बीट के कक्ष क्रमांक पीएफ 295 में सोमवार को तेंदुआ शावक का शव देखा गया। स्थानीय वन अमले ने इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों का दी। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मंगलवार को पंचनामा कार्रवाई के बाद तेंदुआ शावक के शव का विटनरी डॉक्टर से पोस्टमार्टम कराया। रेंजर आईपीएस तिवारी ने बताया कि तेंदुआ शावक की उम्र एक से डेढ़ साल के बीच की है। शव देखकर यह अनुमान लगाया गया है कि उसकी मौत 3-4 दिन पहले हुई होगी। तेंदुआ शावक के सभी अंग सुरक्षित हैं लेकिन पेट के हिस्से का मांस गायब है।
मादा तेंदुआ के मिले पदचिन्ह-
रेंजर ने बताया कि इस क्षेत्र में तेंदुआ का विचरण काफी समय से है। हाल में हुई वन्य प्राणियों की गणना में भी तेंदुआ के पदचिन्ह मिले थे। जिस स्थान पर शावक का शव मिला है उसके पास भी ताजे पद चिन्ह मिले हैं। संभवत: वह शावक की मां हो सकती है और शावक को देखने आई होगी। शावक की मां आसपास ही विचरण कर रही है और उसके पदचिन्ह शव के पास मंगलवार को भी देखे गए हैं। तेंदुआ शावक की मौत कैसे हुई यह अभी रहस्यमय बना हुआ है और इसका खुलासा पोस्टमार्टम से ही होगा।
Created On :   20 March 2018 1:53 PM IST