- Home
- /
- दीवार फांदकर कॉलेज परिसर में घुस...
दीवार फांदकर कॉलेज परिसर में घुस आया तेंदुआ , विद्यार्थियों में भारी दहशत

डिजिटल डेस्क, अमरावती । शहर के पोहरा व वडाली वनपरिक्षेत्र में तेंदुएं की संख्या बढ़ने के साथ ही इस क्षेत्र के तेंदुएं अब बार-बार शहर की ओर रुख करने लगे हैं। एक सप्ताह पहले शेगांव नाका के निकट गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कालेज परिसर में तेंदुए के फिर दर्शन हुए। इस महाविद्यालय के पीछे की दीवार फांदकर तेंदुआ अभियांत्रिकी महाविद्यालय परिसर में घुस आया। इसकी जानकारी सोमवार को सुबह इस कम्पाउंड वॉल को लगकर रहनेवाले व्यक्ति ने वन विभाग को दी। वन विभाग के दल ने मौके पर जाकर जांच की तो दीवार और उसके आसपास तेंदुए के पगमार्क भी मिले हैं।
जानकारी के अनुसार गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कालेज परिसर में तेंदुआ दिखाई देने की जानकारी लगभग 15 दिन पहले वडाली वनपरिक्षेत्र अधिकारी वर्षा हरणे को दी गई थी। खबर मिलने पर हरणे ने इस क्षेत्र में जाकर मुआयना किया और अभियांत्रिकी महाविद्यालय के छात्र व कर्मचारियों से भी चर्चा की थी। इस बीच सोमवार को सुबह गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कालेज के कम्पाउंंड वॉल को लगकर हर्षराज शिरभाते नामक व्यक्ति का घर है। हर्षराज शिरभाते सोमवार को सुबह जब अपने घर के परिसर में टहल रहे तो उन्हें कम्पाउंड वॉल पर और उसके नीचे जमीन पर कुछ पगमार्क दिखाई दिए। इसकी जानकारी उन्होंने वडाली वन विभाग को दी।
वन विभाग के दल ने मौके पर पहुंचकर जब पगमार्क की जांच की तब वह पगमार्क तेंदुए के रहने की पुष्टि वनविभाग के अधिकारियों ने की। जिससे कल तक चलनेवाली इन अटकलों की सत्यता आज सामने आई कि गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कालेज परिसर में तेंदुआ पिछले 15 दिनों से घूम रहा है।
Created On :   20 Sept 2022 1:28 PM IST