- Home
- /
- अमरावती के गांव में तेंदुए ने दो...
अमरावती के गांव में तेंदुए ने दो मवेशियोंं का किया शिकार

डिजिटल डेस्क, चांदुर रेलवे (अमरावती)। बीते तीन दिनों से चांदुर रेलवे तहसील में तेंदुए का आतंक देखा जा रहा है। जो लगातार तबेले में बंधे मवेशियों का शिकार कर रहा है। ऐसे ही सोमवार की रात दो मवेशियों का शिकार किए जाने की घटना चिरोडी गांव में उजागर हुई। जानकारी के मुताबिक चांदुर रेलवे के चिरोडी गांव में गत तीन दिनोंं से तेंदुआ पालतू मवेशियों पर हमला कर रहा है। सोमवार की रात मुरली चंदु राठोड और पंुजीला जाधव के मवेशी के तबेले में तेंदुए ने दो मवेशियों का शिकार किया। मंगलवार की सुबह यह घटना उजागर होते ही गांव में भय का माहौल निर्माण हुआ है। उस तेंदुए का जल्द से जल्द बंदोबस्त करने की मांग स्थानीय ग्राम पंचायत कार्यालय में वनपरिक्षेत्र अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर की है तथा जिन मवेशियों का शिकार किया गया है। इनसे संबंधित मालिकों को मुआवजा दिया जाए। इस समय संबंधित अधिकारी ने कहा कि इस मांग को वरिष्ठ स्तर पर रखी जाएगी। फिलहाल गांववासी अपने स्तर पर सतर्क रहें।
Created On :   15 Jun 2022 2:31 PM IST