- Home
- /
- शिवाजी कृषि महाविद्यालय परिसर में...
शिवाजी कृषि महाविद्यालय परिसर में तेंदुए का विचरण

डिजिटल डेस्क, अमरावती। शहर के शिवाजी कृषि महाविद्यालय परिसर में पिछले कुछ दिनों से तेंदुए का संचार होता रहने की बात प्रकाश में आने के बाद खलबली मच गई है। यह तेंदुआ महाविद्यालय परिसर की घनी झाडियों से नागरिकों की बस्ती की तरफ न बढ़े इसके लिए वनविभाग द्वारा सावधानी बरतकर उपाययोजना की जा रही है। मोर्शी रोड के वेलकम पाईंट के पास स्थित शिवाजी कृषि महाविद्यालय परिसर में तेंदुए का संचार रहने की चर्चा पिछले एक माह शुरू थी। लेकिन इस बाबत किसी को विश्वास नहीं हो रहा था। लेकिन ऐसे में महाविद्यालय के प्राध्यापक व प्राचार्य नंदकिशोर चिखलेको तेंदुए के दर्शन होने पर महाविद्यालय परिसर में में तेंदुए का संचार रहने की बात प्रकाश में आई।
विशेष यानि महाविद्यालय के सीसीटीवी कैमरे में भी यह तेंदुआ कैद हुआ है। इस तेंदुए को पकड़ने के लिए वनविभाग की तरफ से महाविद्यालय परिसर में पिंजरा लगाया गया है। साथ ही चारो तरफ इस तेंदुए पर नजर रखने कैमरे लगाए गए है। तेंदुआ महाविद्यालय परिसर में रहने का पता चलने पर यहां घूमने आनेवाले नागरिकों की संख्या कम हो गई है। साथ ही सूअर आैर श्वान भी कम संख्या में दिखाई देने से उनका इस तेंदुए ने स्वीकार किया रहने की चर्चा है। साथ ही छात्रावास व कर्मचारियों के परिवार में दहशत व्याप्त है। रात 8 बजे के बाद सभी कर्मचारी अपने मकान के दरवाजे बंद कर रहे है आैर दिन निकलने के बाद ही दरवाजे खोल रहे है।
Created On :   11 Jun 2022 2:59 PM IST