खूब हो रही यहां साइकिल से जंगल की सैर

Leopard, wild boar, peacock, monkey in Gorewada forest nagpur
खूब हो रही यहां साइकिल से जंगल की सैर
खूब हो रही यहां साइकिल से जंगल की सैर

डिजिटल डेस्क,नागपुर।  फारेस्ट घूमने के लिए  लोग अक्सर जंगल सफारी का इस्तेमाल करते हैं लेकिन गोरेवाड़ा जंगल में इन दिनों अलग ही नजारा देखा जा रहा है।  गोरेवाड़ा जंगल चूंकि शहर के काफी करीब है, इसलिए यहां जाना काफी लोग मुनासिब समझते हैं। कम खर्च में ज्यादा आनंद। ऐसे में यदि साइकिल सफारी का भी मजा मिले तो फिर क्या कहने। एक ओर साइकिल से जंगल की सैर, दूसरी ओर एक्ससाइज।

6 स्पोर्ट्स साइकिलें मंगाई
शहर से 10 किमी की दूरी पर गोरेवाड़ा जंगल है। जहां हरियाली के बीच वन्यजीवों का बसेरा है। तेंदुआ, जंगली सुअर, मोर, बंदर आदि वन्यजीव अक्सर देखे जाते हैं। जंगल में घूमने का मजा बढ़ाने के लिए संबंधित प्रशासन की ओर से 2 वर्ष पहले यहां साइकिल सफारी का शुभारंभ किया गया। जंगल के बाहरी हिस्से में 20 किलोमीटर साइकिल ट्रैक को तैयार किया गया। चलाने के लिए 6 स्पोर्ट्स साइकिलें मंगाई गई। प्रति साइकिल 110 रुपए से 125 रुपए देने होते हैं। गाइड भी रखना पड़ता है और फिर उसके बाद आराम से जंगल सफारी का आनंद लिया जाता है। 

बढ़ रहे हैं टूरिस्ट
जंगल के के बाहर से साइकिल के लिए सड़क बनाई है। जहां साइकलिस्ट गाइड के साथ सैर कर सकता है। ग्रीष्म में कारण यहां सैर करनेवालों की संख्या बढ़ रही है। (नंदकिशोर काले, विभागीय अधिकारी, गोरेवाड़ा परियोजना)

स्पेशल ट्रैक से गुजरने का खास अनुभव 
वन विभाग की ओर से गोरेवाड़ा जंगल में साइकिल सफारी के लिए स्पेशल साइकिल ट्रैक का निर्माण किया गया है। इनसे गुजरते वक्त साइकिल सवार को बहुत ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती है। इसके अलावा जंगल इलाके से गुजरने का खास अनुभव भी होता है। साइकिल चलाने के शौकीन व सेहत के प्रति सचेत रहनेवाले इन दिनों इसी अनुभव के लिए यहां पहुंच रहे हैं। उल्लेखनीय है कि विदर्भ में गोरेवाड़ा के अलावा पेंच,ताड़ोबा,मेलघाट सहित अनेक फारेस्ट रेंज में टूरिस्ट बड़ी संख्या में घूमने के लिए आते हैं।
 

Created On :   13 April 2018 2:56 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story