एलईटी स्ट्रीट लाइट परिवर्तन का नगर निगम परिषद की बैठक में हुआ विरोध, निगमाध्यक्ष ने किया निरस्त

LET street light change was opposed in the meeting of the municipal council
एलईटी स्ट्रीट लाइट परिवर्तन का नगर निगम परिषद की बैठक में हुआ विरोध, निगमाध्यक्ष ने किया निरस्त
कटनी एलईटी स्ट्रीट लाइट परिवर्तन का नगर निगम परिषद की बैठक में हुआ विरोध, निगमाध्यक्ष ने किया निरस्त


डिजिटल डेस्क कटनी।  नगर निगम परिषद (सम्मिलन) की बैठक में शामिल एक प्रस्ताव जननिजी भागीदारी मॉडल पर क्लस्टर आधारित एलईडी स्ट्रीट लाइट परिवर्तन में पार्षदों के विरोध के बाद इस प्रस्ताव को निरस्त करने की घोषणा निगम अध्यक्ष मनीष पाठक ने की। इस पर करीब बीस मिनट तक चर्चा चली। जिसमें महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने एमआईसी में चर्चा उपरांत निर्णय लेने की बात कही, दूसरी तरफ निगमायुक्त सत्येन्द्र धाकरे भी इस योजना की जानकारी देने में लगे रहे। जिसमें बीच में ही पार्षदों ने शासन के दवाब को लेकर प्रश्र किया। सभी पार्षदों ने कहा कि शहर में बेहतर स्ट्रीट लाईट व्यवस्था हो। इसके लिए सभी तैयार हैं, लेकिन नया प्रोजेक्ट लाकर फिर से लोगों पर अतिरिक्त बोझ लदे। यह वे सहन नहीं कर पाएंगे। जिसके बाद अध्यक्ष ने इसे निरस्त करने की सहमति दी। दो घंटें की बैठक में बिजली, पानी और सडक़ के मुद्दे छाए रहे।

 

प्रधानमंत्री आवास के संबंध में भी पार्षदों ने अपनी बात रखी। स्वच्छ भारत मिशन के तहत एमएसडब्लू कंपनी के द्वारा बरती जा रही मनमानी, नगर निगम के आधिपत्य की दुकानों में किराएदारों को आ रही समस्या के संबंध में भी यहां पर चर्चा की। ट्रांसपोर्ट नगर के संबंध में भी चर्चा हुई। पार्षदों के पत्रों को तवज्जो नहीं दिए जाने का भी मामला परिषद की बैठक में आया। जिसमें दो बार निगमाध्यक्ष ने निगमायुक्त को को टोका और यहां तक कह दिया कि परिषद को हल्के में न लें। जनप्रतिनिधियों के पत्रों का सम्मान करते हुए उनके पत्रों का समय पर जवाब भी दें। बैठक में विधायक संदीप जायसवाल, एमआईसी सदस्य संतोष शुक्ला, रमेश सोनी, अवकाश जायसवाल, बीना संजू बैनर्जी के साथ अन्य सदस्य और विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। स्वच्छ भारत मिशन से शुरुआत, मनमानी का आरोप सबसे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ पार्षद एड. मौसूफ बिट्टू ने पार्षदों की तरफ से बात रखते हुए कही कि पार्षदों के द्वारा पूछे गए प्रश्नों के संबंध में निगम सचिव द्वारा लापरवाही बरती गई है। जिसके चलते निगम सचिव को यह कहना पड़ा कि अगली बैठक में यह नहीं होगा।

 

इसके बाद कांग्रेस  के ही वरिष्ठ पार्षद मिथलेश जैन ने शहर में एमएसडब्लू के द्वारा बरती जा रही मनमानी को लेकर अधिकारियों को कटघरे में खड़ा किया। जिसका निराकरण करते हुए कहा गया कि पांच सदस्यीय टीम कार्यों की जांच करेगी। बीच में श्री जैन ने 25 लाख रुपए की जब्ती का भी मामला उठाया। जिसमें उन्होंने कहा किएमएसडब्लू कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर से इंकम टैक्स ने जो राशि जब्त की
थी। उसका हिसाब आज तक कंपनी नहीं दे पा रही है। जिसका साफ मतलब है कि इसमें कहीं न कहीं गड़बड़झाला हो रहा है।
103 हितग्राहियों को दी अधिक राशि प्रधानमंत्री आवास के बीएलसी घटक में घोटाले की गूंज परिषद की बैठक में भी सुनाई दी। पार्षद श्री जैन ने ही इस घोटाले को उजागर किया। जिसमें उन्होंने बताया कि बीएलसी के 103 हितग्राही ऐसे रहे। जिन्हें 20 हजार से
1.50 लाख रुपए की अधिक राशि दी गई। जिस कंपनी को काम दिया गया था। उस महिला अधिकारी ने तो अपने रिश्तेदार के खाते में भी राशि जमा करा दी। इसकी जांच आज तक नहीं हुई है। जांच करते हुए दोषियों पर कार्यवाही की जाए। जिस पर निगमाध्यक्ष ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। आईएचएसडीपी से अफसरों की कमाई शहर के अंदर गरीब तबकों के लिए बनाए गए मकान में अफसरों की कमाई और उनकी संलिप्ता का मामला पार्षद श्रीमति वंदना राजकिशोर यादव ने उठाया। जिन्होंने बताया कि इन्द्रानगर में आईएचएसडीपी (इंटी ग्रेटिड हाउसिंग एण्ड स्लम डेवलपमेंट प्रोग्राम) के तहत 422 भवन बनाए गए हैं। जिसमें महज अभी तक 38 लोगों को ही मकान का आवंटन हुआ है, जबकि जमीनी हकीकत में इससे अधिक लोग मकान में निवासरत हैं। इसमें नगर निगम के कर्मचारियों की भी संलिप्ता है। इसके साथ सरला नगर में 125 भवनों में 4 लोगों का ही निवासरत होना समझ से परे है। इस तरह से चली बैठक
द्द सबसे पहले कक्ष में मेयर सदस्यों के साथ पहुंची।
द्द निगम अध्यक्ष पार्षदों के साथ आए।
द्द कांगे्रस के पार्षद भी कक्ष में पहुंचे।
द्द माइक बंद रहने से सुनने में हुई परेशानी।
द्द निगम अध्यक्ष ने कहा किसी की नहीं दबेगी आवाज।
द्द दो घंटे की बैठक में कई बार शोरशराबा हुआ।
द्द बीच-बीच में निगमाध्यक्ष को करना पड़ा हस्ताक्षेप।
द्द एमएसडब्ल्यू के बैठक में नहीं रहे प्रतिनिधि।
द्द मूलभूत सुविधाओं पर पार्षदों का फोकस।
द्द दर्शकदीर्घा में भी आमलोगों की रही भीड़।
ननि में आने वाले को मिले राहत
भाजपा पार्षद राजेश भास्कर ने नगर निगम में आने वाले शहरवासियों के लिए बैठक और अन्य सुविधाएं नहीं होने की बात रखी। जिसमें कहा कि इस संबंध में वे पत्र भी लिख चुके हैं। इसके बावजूद इसमें अभी तक सार्थक पहल नहीं हो रही है। इस संबंध में कमिश्नर ने उचित कार्यवाही किए जाने की बात रखी। इसी के साथ कांग्रेस पार्षद दल के नेता रागिनी मनोज गुप्ता, सुखदेव चौधरी, राजाराम यादव, यीशू बहरानी, विनोद यादव, मथुरा तिवारी के साथ अन्य पार्षदों ने भी अपनी-अपनी बातें रखें। नीतू कपिल रजक ने भी चन्द्रशेखर आजाद वार्ड स्थित गाटरघाट का नवनिर्माण किए जाने की बात रखी।

Created On :   29 Oct 2022 11:41 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story