- Home
- /
- 5 दिन बाद भी नहीं निकाला पत्र,...
5 दिन बाद भी नहीं निकाला पत्र, सदस्यों ने ली आपत्ति

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रसंत तुकड़ाेजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय प्रशासन ने उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटील के आदेश के बावजूद अब तक एमकेसीएल कंपनी को करार खत्म करने का पत्र जारी नहीं किया है। 28 अगस्त को विवि में हुई बैठक में मंत्री ने विवि कुलगुरु डॉ. सुभाष चौधरी को तत्काल प्रभाव से कंपनी से करार खत्म करने का आदेश दिया था, लेकिन 5 दिन बीतने पर भी विवि प्रशासन ने इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की। ऐसे में विवि में चर्चा है कि इतना बवाल होने के बाद भी क्या विवि प्रशासन इस कंपनी को बचाने के प्रयास में है।
बचाने का प्रयास कर रहे अधिकारी : इस मामले में कंपनी की शिकायत मंत्री से करने वाले सीनेट और मैनेजमेंट काउंसिल सदस्य विष्णू चांगदे ने कहा कि 5 दिन बीत जाने के बाद भी मंत्री का आदेश नहीं माना गया है, जबकि उस बैैठक में राज्य के शिक्षा विभाग प्रधान सचिव, नागपुर के विधायक समेत विवि प्रधिकरण के सदस्य भी मौजूद थे। इतने स्पष्ट आदेश के बावजूद कंपनी से करार खत्म करने में देरी इस बात को लेकर संदेह पैदा करती है कि अधिकारी इस कंपनी को बचाने के प्रयास में हैं। इस मामले में विवि के कुलसचिव डॉ. राजू हिवसे से संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने फोन का कोई उत्तर नहीं िदया।
Created On :   2 Sept 2022 4:08 PM IST