- Home
- /
- कड़बी बाजार की लीज, अतिक्रमण की...
कड़बी बाजार की लीज, अतिक्रमण की होगी जांच

डिजिटल डेस्क, नागपुर। लकड़गंज कड़बी बाजार का खुला मैदान और भूखंड क्र.-115, 116 की लीज व अतिक्रमण तथा लीज नवीनीकरण की जांच करने एक समिति गठित की गई है। समिति को संपूर्ण जांच-पड़ताल कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने के निर्देश मनपा विधि समिति सभापति एड. धर्मपाल मेश्राम ने दिए हैं। एड. मेश्राम की अध्यक्षता में विधि समिति की वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक हुई। बैठक में बताया गया कि, लकड़गंज कड़बी बाजार खुला मैदान और भूखंड क्र.-115 की 3215 वर्ग फीट और भूखंड क्र.-116 की 29350 वर्ग फीट जमीन पर मनपा का मालिकाना हक है। 1992 में जमीन लीज पर दी गई थी। इसकी कालावधि समाप्त हो गयी। बावजूद लीज का नवीनीकरण नहीं किया गया। ऑडिट भी नहीं हुआ। लीज शुक्ल, जुर्माना आदि विषयों पर क्या कार्यवाही हुई है आदि मुद्दों की जांच करने समिति गठित की गई है। समिति को जांच पूरी कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए गए।
विधि अधिकारी के रिक्त पद भरे जाएंगे : विधि विभाग में अनुबंध पर कार्यरत विधि सहायकों की सेवा मई महीने में समाप्त हो गई। 12 विधि सहायकों में से 8 पद भरे गए थे। उनमें से 6 विधि सहायकों की पुन:नियुक्ति करने की दृष्टि से सरकार के निर्देशों की पड़ताल कर पद भर्ती का विज्ञापन जारी करने के निर्देश एड. मेश्राम ने दिए।
सोडियम लाइट व स्क्रैप की जांच के आदेश : मनपा के विविध जोन में सोडियम लाइट निकालकर उसकी जगह नए एलईडी लाइट लगाए गए। निकाले गए सोडियम लाइट व स्क्रैप तथा वर्तमान स्थिति पर विस्तृत चर्चा की गई। इस संपूर्ण प्रक्रिया की जांच करने के निर्देश दिए गए। लाड-पागे समिति की सिफारिशों पर अमल में लापरवाही, राइट टू सर्विसेस पर अमल, मनपा कर्मचारियों को सदनिका का आवंटन नियमावली आदि विषयों पर चर्चा की गई।
Created On :   17 Oct 2020 5:10 PM IST