- Home
- /
- हादसों में गई जान: वाहन ने बाइक...
हादसों में गई जान: वाहन ने बाइक सवार दंपति को कुचला

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर शहर में विभिन्न हादसों में दो की मौत हो गई जबकि एक ने आत्महत्या कर अपनी जान दे दी। रिश्तेदार के तेरहवीं कार्यक्रम के बाद पत्नी के साथ बाइक पर घर जा रहे दंपति को कान्होलीबारा, हिंगना परिसर में आयशर चालक ने लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार रविशंकर कुचनकर (52) और उसकी पत्नी शारदा कुचनकर (47) गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हादसे में कुचनकर दंपति की मौत हो गई। घटना के बाद आयशर चालक उदयराज बिसास्वामी लक्कापुरवार को हिंगना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। रविशंकर की बाइक पूरी तरह चकनाचूर हो गई।
कान्होलीबारा से सावनेर जा रहे थे
पुलिस के अनुसार उमरी नांदा सावनेर निवासी रविशंकर कुचनकर 13 मई को शाम करीब 4 बजे पत्नी शारदा के साथ बाइक (एम.एच.-40-बी.पी.-5325) पर कान्होलीबारा से अपने गांव उमरी नांदा, सावनेर जा रहे थे।
मथुरा मेटल कंपनी के सामने हुआ हादसा
इस दौरान मथुरा मेटल कंपनी के सामने मोंढा परिसर, हिंगना में आयशर वाहन (एम.एच.-04-सी.यू.-1042) के चालक उदयराज बिसास्वामी लक्कापुरवार (46), आठवां मैल झोपड़पट्टी, अमरावती रोड निवासी ने वाहन तेज गति और लापरवाही से चलाकर बाइक को टक्कर मार दी। घटना की सूचना मिलते ही हिंगना पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल पति पत्नी को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही पत्नी ने दम तोड़ दिया, जबकि रविशंकर की अस्पताल में मौत हो गई।
सड़क हादसे में बियर बार मालिक की मौत
कोंढाली थाना अंतर्गत चाकडोह शिवार में अज्ञात वाहन ने स्विफ्ट (एम.एच.-31-डी.के.-9333) को टक्कर मार दी। हादसे में पारडी स्थित जानकी बियर बार के मालिक संजय जायस्वाल (52), गिरीपेठ निवासी की मौत हो गई। हादसा शुक्रवार 14 मई को शाम करीब 6 बजे हुआ। संजय अपने रिश्तेदार को अमरावती छोड़कर नागपुर लौट रहे थे। सूचना मिलते ही कोंढाली के थानेदार विश्वास फुल्लरवार मौके पर पहुंचे। कार में फंसे संजय को बाहर निकाला गया, तब तक उसकी मौत हो गई थी। पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए ग्रामीण हॉस्पिटल भेजा गया। अारोपी की तलाश व आगे की जांच कोंढाली पुलिस कर रही है।
जहरीली दवा खाकर की आत्महत्या, मामला दर्ज
कलमना इलाके में एक 32 वर्षीय व्यक्ति ने जहरीली दवा खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक का नाम प्रफुल अर्जुनजी धांडे है। उसने गत 4 मई को घर में अकेले रहने पर जहरीली दवा खा ली। उसकी तबीयत खराब होने पर एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। वहां से उसे दूसरे निजी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उपचार के दौरान 12 मई को उसकी मौत हो गई। घटना के बारे में सूचना मिलने पर धंतोली पुलिस ने मामला दर्ज किया। उसके बाद इस मामले को कलमना पुलिस के हवाले कर दिया गया। अब इस मामले की जांच कलमना पुलिस करेगी।
गांधीसागर तालाब में मिला युवक का शव
गांधीसागर तालाब में एक 38 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला। मृतक का नाम शेख इकबाल है। उसने 12-13 मई के दौरान गांधीसागर तालाब में कूदकर जान दी। 13 मई को शव तालाब में दिखाई देने पर पुलिस ने गोताखोर जगदीश खरे की मदद से बाहर निकाला। गणेशपेठ पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए मेयो अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
किशोर के पेट में घोंपा धारदार शस्त्र, आरोपी गिरफ्तार
क्रिकेट खेलने के दौरान हुए विवाद में एक आरोपी ने किशोर के पेट में धारदार शस्त्र घोंप दिया। घायल ऋषिकेश पाटील (17) है। ऋषिकेश के छोटे भाई अमित पाटील की शिकायत पर हुड़केश्वर पुलिस ने आरोपी रोहित विजय तिड़के (20) के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार जयहिंद नगर बहादुरा फाटा नागपुर निवासी अमित ने पुलिस को बताया कि, 12 मई को ऋषिकेश राधिकाबाई पांडव काॅलेज रोड के पास मैदान में क्रिकेट मैच खेलने गया था। इस दौरान ऋषिकेश का रोहित तिडके, बैंक काॅलोनी, नरसाला रोड निवासी से उसका विवाद हुआ था। पश्चात दोनों अपने घर चले गए। 13 मई को रोहित ने ऋषिकेश के पेट पर धारदार शस्त्र घोंप दिया।
Created On :   15 May 2021 5:07 PM IST