- Home
- /
- जीवनदायी ऑक्सीजन पार्क परिसर से...
जीवनदायी ऑक्सीजन पार्क परिसर से जीवन पर खतरा

डिजिटल डेस्क, अमरावती । अमरावती शहरवासियों को सुबह और शाम शुद्ध हवा मिले, वातावरण के माध्यम से लोगों के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद ऑक्सीजन की उपलब्धता हो इस उद्देश्य से अमरावती के पूर्व विधायक डॉ. सुनील देशमुख के प्रयास से पांच वर्ष पहले पुराने हाईवे से लगकर ऑक्सीजन पार्क बनाया गया। ऑक्सीजन पार्क का उद्घाटन तत्कालीन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार के हाथों किया गया था, लेकिन यह ऑक्सीजन पार्क लगभग डेढ़ वर्ष पहले यानी 2020 में लोगों के लिए खोला गया। कोरोनाकाल में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए इस ऑक्सीजन पार्क को कांग्रेस नगर परिसर तथा पुराने हाईवे के आसपास के निवासियों ने भी काफी महत्व दिया। सुबह शाम यहां टहलने के लिए आने वाले लोगों की संख्या बढ़ने लगी, लेकिन ऑक्सीजन पार्क की ओर प्रशासन की अनदेखी के चलते आज यही ऑक्सीजन पार्क लोेगों के स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेह साबित हो रहा है।
ऑक्सीजन पार्क से लगकर कुछ बंजर जमीन है। जहां केवल झाड़ियां उगी हुई है और वहीं से कुछ दूरी से पुराना हाईवे जानेे के कारण फ्रेजरपुरा तथा चपराशीपुरा और अासपास के मांस विक्रेता मृत जानवरों के अवशेष ऑक्सीजन पार्क के पास लाकर फेंकते हैं। मृत जानवरों के अवशेष से ऑक्सीजन पार्क परिसर में दुर्गंध फैलने के कारण ऑक्सीजन पार्क में टहलने के लिए आने वाले लोगों के स्वास्थ्य को खतरा निर्माण होने की आशंका को नकारा नहीं जा सकता। ऑक्सीजन पार्क सुबह 6 से 9 और शाम 5 से रात 8 बजे तक लोगों के लिए खुला रहता है। सुबह व्यायाम करने के उद्देश्य से सैकड़ों लोग यहां टहलने आते हैं। शाम के समय भी लोग अपने परिवार के साथ ऑक्सीजन पार्क में दिखाई देते हैं। वर्तमान में ग्रीष्मकालीन छुटि्टयां होने के कारण यहां आने वाले लोगों की संख्या बढ़ी, लेकिन ऑक्सीजन पार्क मेंं नियमित रूप से आने वाले लोग फिलहाल ऑक्सीजन पार्क के समीप फेंके जाने वाले मृत जानवरों के अवशेषों के कारण फैलने वाली दुर्गंध से काफी परेशान हैं।
Created On :   16 May 2022 2:14 PM IST