- Home
- /
- अमरावती में बदरीले मौसम के बीच ...
अमरावती में बदरीले मौसम के बीच हल्की बारिश

डिजिटल डेस्क, चिखलदरा(अमरावती)। अमरावती जिले में पिछले दो-तीन दिनों से मौसम में बदलाव आया है। जिले में मामूली बारिश के बाद पूरा दिन मौसम बदरीला रहा। चिखलदरा में रविवार को पूरा दिन आसमान में बादल छाए रहे। सोमवार को सुबह मामूली बूंदाबांदी के बाद दोपहर 12 बजे हुई जोरदार बारिश से मौसम में काफी बदलाव आ गया और इस बारिश से काफी ठंड शुरू हो गई है।
शनिवार को मामूली बूंदाबांदी के बाद रविवार को पूरा दिन आसमान में बादल छाए हुए थे। मौसम बदरिला रहने से पर्यटन नगरी में पर्यटकों की संख्या भी काफी दिखाई दी। सोमवार को सुबह मामूली बूंदाबांदी हुई। आसमान में घने बादल छाए रहने से बारिश जोरदार होने की संभावना जताई जा रही थी। दोपहर 12 बजे के दौरान आधे घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश के कारण वातावरण में काफी बदलाव आ गया। इस बारिश के कारण मौसम ठंडा होने से ठिठुरन बढ़ गई है। तहसील के आसपास के क्षेत्रों में भी बारिश होने के समाचार है। बारिश के बाद ठंड बढ़ने का सैलानियों ने भी आनंद उठाया।
Created On :   23 Nov 2021 1:22 PM IST