- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Light rain in Amravati amid cloudy weather
आसमान छाए: अमरावती में बदरीले मौसम के बीच हल्की बारिश

डिजिटल डेस्क, चिखलदरा(अमरावती)। अमरावती जिले में पिछले दो-तीन दिनों से मौसम में बदलाव आया है। जिले में मामूली बारिश के बाद पूरा दिन मौसम बदरीला रहा। चिखलदरा में रविवार को पूरा दिन आसमान में बादल छाए रहे। सोमवार को सुबह मामूली बूंदाबांदी के बाद दोपहर 12 बजे हुई जोरदार बारिश से मौसम में काफी बदलाव आ गया और इस बारिश से काफी ठंड शुरू हो गई है।
शनिवार को मामूली बूंदाबांदी के बाद रविवार को पूरा दिन आसमान में बादल छाए हुए थे। मौसम बदरिला रहने से पर्यटन नगरी में पर्यटकों की संख्या भी काफी दिखाई दी। सोमवार को सुबह मामूली बूंदाबांदी हुई। आसमान में घने बादल छाए रहने से बारिश जोरदार होने की संभावना जताई जा रही थी। दोपहर 12 बजे के दौरान आधे घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश के कारण वातावरण में काफी बदलाव आ गया। इस बारिश के कारण मौसम ठंडा होने से ठिठुरन बढ़ गई है। तहसील के आसपास के क्षेत्रों में भी बारिश होने के समाचार है। बारिश के बाद ठंड बढ़ने का सैलानियों ने भी आनंद उठाया।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
कर्फ्यू में ढील: अमरावती की मंडी में 10 दिनों बाद शुरू हुआ थोक व्यापार
अनधिकृत बोरवेल की खुदाई पर रोक लगाने की कवायद : अमरावती शहर में ड्राय जोन घोषित करने की प्रक्रिया शुरू
कोरोना के चलते बिगड़ी शिक्षा प्रणाली: अमरावती जिले की 400 शालाओं में 20 विद्यार्थी भी नहीं
पालकमंत्री ठाकुर का दावा: अमरावती में हुई हिंसा की साजिश थी पूर्व नियोजित
हिंसा के बाद स्थिति: अमरावती में दो घंटे की ढील में सूनी रहीं सड़कें