नागपुर एयरपोर्ट में आसमानी बिजली गिरी, दो इंजीनियर जख्मी

Lightning struck Nagpur airport, two engineers injured
नागपुर एयरपोर्ट में आसमानी बिजली गिरी, दो इंजीनियर जख्मी
इंडिगो विमान में सवार 60 यात्री बाल- बाल बचे नागपुर एयरपोर्ट में आसमानी बिजली गिरी, दो इंजीनियर जख्मी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। डा. बाबासाहब आंबेडकर एयरपोर्ट परिसर में शनिवार की शाम में तेज बारिश के चलते लैडिंग कर रनवे पर खड़े इंडिगो विमान के पास आसमानी बिजली गिरने से दो इंजीनियर जख्मी हो गए। इसमें से एक गश खाकर गिर पड़ा जबकि  दूसरे का हाथ काम करना बंद कर दिया था। घटना के बाद दोनों घायलों को रेलवे स्टेशन के पास एक निजी अस्पताल के अतिदक्षता कक्ष में भर्ती किया गया, अब दोनों खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। घटना जिस विमान के पास हुई, उसमें सवार करीब 60 यात्री सवार थे जो बाल- बाल बच गए। यह विमान अमृतसर से  लखनऊ जानेवाला था। विमान नागपुर एयरपोर्ट पर उतरा था। उक्त घटना के करीब दो घंटे बाद विमान लखनऊ के लिए रवाना किया गया। घटना के बारे में एयरपोर्ट के आला अधिकारी कुछ भी जानकारी देने से बचते रहे।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को अमृतसर से इंडिगो का विमान 60 यात्रियों के साथ लखनऊ के लिए उड़ान भरा था। यह विमान नागपुर में एयरपोर्ट पर शनिवार की शाम को लैंडिंग किया। एयरक्राफ्ट मेंन्टेंस के  इंजीनियर आंबटकर और उनके सहयोगी इंजीनियर ऋषि सिंह नामक इंजीनियर विमान का मुआयना करने पहुंचे थे। चर्चा है कि  एक इंजीनियर वायरलेस पर बातचीत कर रहा था।  इस दौरान आसमान से बिजली गिरने से वे दोनों इंजीनियर उसकी चपेट में आने पर हादसे का शिकार हो गए। दोनों इंजीनियर आसमानी बिजली की चपेट में आने पर जख्मी हो गए। बताया जाता है कि एक इंजीनियर करीब 3-4 मिनट तक बेहोश रहा, दूसरे इंजीनियर का एक हाथ पूरी तरह सुन्न पड़ गया था। घटना के बाद एम्बुलेंस में दोनों इंजीनियरों को निजी अस्पताल के लिए रवाना किया गया। एम्बुलेंस के अंदर ही बेहोश पडे इंजीनियर को होश में लाने के लिए वैद्यकीय सेवाएं दी गई। दोनों इंजीनियरों की हालत अब ठीक बताई जा रही है।


 

Created On :   6 Aug 2022 7:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story