केंद्र की तरह राज्य सरकार भी शुरु करेगी किसान सम्मान निधि योजना

Like the center, the state government will also start the Kisan Samman Nidhi scheme
केंद्र की तरह राज्य सरकार भी शुरु करेगी किसान सम्मान निधि योजना
कृषि विभाग के अधिकारियों ने की बैठक  केंद्र की तरह राज्य सरकार भी शुरु करेगी किसान सम्मान निधि योजना

डिजिटल डेस्क,  मुंबई। केंद्र की मोदी सरकार की तर्ज पर राज्य की शिंदे-फडणवीस सरकार भी किसान को सम्मान निधि देगी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की तरह राज्य सरकार भी जल्द ही मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरु करेगी। मुख्यमंत्री सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपए का अनुदान दिया जाएगा। इसको लेकर पिछले दिनों कृषि विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई।

आगामी वित्त वर्ष में इसके लिए प्रावधान किया जाएगा। केंद्र सरकार के किसान सम्मान योजना को काफी अच्छा प्रतिसाद मिला था। इसे देखते हुए राज्य की शिंदे-फडणवीस सरकार भी यह योजना शुरु करना चाहती है। 6 हजार रुपए की यह रकम एक साथ देने की बजाय समान किश्तों में दी जाएगी। राज्य में जल्द ही स्थानिय निकाय चुनाव होने वाले हैं। इसे मिनी विधानसभा चुनाव माना जा रहा है। चुनाव के ऐन पहले राज्य सरकार इस योजना का एलान कर सकती है।

क्या है पीएम किसान सम्मान निधि
‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’ के तहत केंद्र कि मोदी सरकार देश के 11 करोड़ किसानों के खाते में सीधे 6,000 सालाना भेजती है। ये पैसे सरकार किसानों को तीन किस्तों में जारी करती है। हर एक किस्त में किसानों को 2,000 रुपये दिए जाते हैं। अब तक केंद्र सरकार 11 किश्त जारी कर चुकी है। महाराष्ट्र के 1,14,82,157 किसानों को किसान सम्मान निधि मिलती है। 
        

Created On :   10 Sept 2022 7:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story