अपने ही भाई को लगाया चूना, घर से उड़ाया नकदी सहित 67 हजार का माल

Lime levied on his own brother, flown home with cash worth 67 thousand
अपने ही भाई को लगाया चूना, घर से उड़ाया नकदी सहित 67 हजार का माल
अपने ही भाई को लगाया चूना, घर से उड़ाया नकदी सहित 67 हजार का माल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एक व्यक्ति ने अपने ही भाई को चूना लगा दिया। बैंक से 12 हजार रुपए निकाल लिए और घर से नकदी सहित सोना के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। आरोपी भाई के खिलाफ गुरुवार को गिट्टीखदान थाने में प्रकरण दर्ज किया गया। 

बैंक में जाली हस्ताक्षर किए
पीड़ित बोरगांव स्थित अपूर्व पैलेस निवासी फतेह मोहसीन खान (30) है, जबकि आरोपी उसका भाई सुल्तान मोहसीन खान (26), प्रशांत कालोनी बोरगांव ही निवासी है। सुल्तान को अपने भाई फतेह के लेन-देने के बारे में पूरी जानकारी थी। उसे यह भी पता था कि, फतेह का किस बैंक में खाता है। 7 सितंबर से 20 अक्टूबर 2020 के बीच सुल्तान पंजाब नेशनल बैंक में गया और संबंधित बैंक कर्मचारी को सुल्तान की जगह खुद फतेह दर्शाया और फतेह के नकली हस्ताक्षर कर उसके खाते से 12 हजार रुपए निकाल लिए। इसी प्रकार एक दिन जब फतेह घर में नहीं था, तब मौका पाकर सुल्तान, फतेह के घर गया। घर में उसके पिता थे। इस दौरान मौका पाकर सुल्तान ने बेड़रूम की अलमारी में रखे 37 हजार रुपए का सोना और 30 हजार रुपए की नकदी पर भी हाथ साफ कर दिया। इसे लेकर दोनों भाइयों में विवाद हुआ और मामला थाने पहुंचा। फतेह की शिकायत के आधार पर सुल्तान के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया।

Created On :   24 Oct 2020 4:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story