- Home
- /
- गिरवी प्लाॅट बेचकर लगाया लाखों का...
गिरवी प्लाॅट बेचकर लगाया लाखों का चूना, 2 पर मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। गिरवी प्लाॅट बेचकर एक व्यक्ति को लाखों रुपए से चूना लगाए जाने का मामला उजागर हुआ है। घटित प्रकरण में लोगों के खिलाफ हिंगना थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। गांवडे ले-आउट कोराड़ी वर्तमान में मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के जांबोल निवासी चिंधुराव सराटकर (75) है। उन्होंने मौजा डोंगरगांव पटवारी हलका नंबर 73 की खेत जमीन पर डाले गए ले-आउट में से दो प्लाॅट खरीदने का सौदा आरोपी आशीष भगवान बालपांडे (35) नरेंद्र नगर और प्राॅपर्टी डीलर गोपाल लक्ष्मण कोंडावार (57) रामदासपेठ निवासी के साथ बरसों पहले किया था, जबकि वह जमीन पहले से ही पुसद अर्बन को-ऑप.बैंक लिमिटेड में गिरवी रखी थी। यह बात पता होने के बावजूद प्राॅपर्टी डीलर कोंडावार और बालपांडे ने दो प्लाॅटांे का सौदा किया और अभी तक चिंधुराम से 16 लाख रुपए लिए। प्लाॅट गिरवी होने का पता चलते ही चिंधुराम ने आरोपियों से अपनी रकम वापस मांगी, रकम वापस करने में आरोपियों का टालमटोल रवैया रहा। मामला थाने पहुंचा। जांच पड़ताल के दौरान चिंधुराम के साथ धोखाधड़ी होने की पुष्टि हो गई। जिससे आरोपियों के खिलाफ सोमवार को प्रकरण दर्ज िकया गया है।
Created On :   5 Jan 2022 6:34 PM IST