एक ही जमीन दो लोगों को बेचकर लगाया चूना

Lime sold by selling the same land to two people
एक ही जमीन दो लोगों को बेचकर लगाया चूना
एक ही जमीन दो लोगों को बेचकर लगाया चूना

डिजिटल डेस्क, नागपुर । जमीन खरीदी-बिक्री के सौदे में दो प्रॉपर्टी डीलरों ने मेयो चौक, चंद्रलोक बिल्डिंग निवासी बिल्डर मोहम्मद जुबैर अशरफी (44)  को लाखों रुपए का चूना लगाया है। आरोप है कि पहले से ही बिक चुकी जमीन को आरोपियों ने फिर से बेच दिया। कोतवाली थाने में सोमवार को प्रकरण दर्ज कया गया है। आरोपियों की िगरफ्तारी नहीं हो पाई है।

39 लाख रुपए एडवांस दिए
वामन शंकरराव कोहाड (63) बिनाकी हुडको कॉलोनी और राजू चित्तरंजन गोसेवाडे (50) कोठी रोड महल निवासी प्राॅपर्टी डीलिंग करते हैं। 13 नवंबर 2017 को इन लोगों  ने जुबैर को नरसाड़ा स्थित खसरा नंबर 124 और भिलगांव में खसरा नंबर 101 की जमीन दिखाई थी। सौदा 4 करोड़ 51 लाख रुपए में हुआ था। इससें 13 नवंबर 2017 से 5 जनवरी 2021 तक जुबैर ने आरोपियों को नकद और चेक के जरिए कुल 39 लाख रुपए दिए। बाकी की रकम रजिस्ट्री के वक्त देने का तय हुआ था। इस बीच, आरोपियों ने भिलगांव की जमीन िकसी और व्यक्ति को बेच दी है। इसके बाद आरोपी नरसाड़ा की जमीन भी बेचने के फिराक में थे। इसका पता चलते ही जुबैर ने कोतवाली थाने में इसकी शिकायत की। सोमवार को प्रकरण दर्ज िकया गया है। 
 

Created On :   20 Jan 2021 1:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story